कॉयोटस को लेकर सतर्क रहने की हिदायत
ब्रैम्पटन। पील प्रांत स्कूल संघ ने ब्रैम्पटन के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के साथ सुनसान मार्गों पर पैदल यात्रा न करें, क्योंकि निकटवर्ती क्षेत्रों में कॉयोटस देखा गया हैं। गत बुधवार को हुई एक सभा के दौरान जानेट मकडगल्ड को सुखवीर और कर्मवीर हंडल ने यह सूचना दी कि चर्चवीले पब्लिक स्कूल की बस में निकट के क्षेत्रों के बच्चे नहीं मिले।
हंडलस ने अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल की ओर से यह आग्रह किया कि फेयरमॉन्ट क्लॉज और लीडरशीप ड्राईव के बीच बस सेवा आदि चलाएं। सुखबीर ने बताया कि यह भेड़िया 6-13 साल के बची हो सकता हैं जिसके बाल अभी उतने अधिक नहीं हैं जितने एक व्यस्क भेड़िये के होते हैं। परन्तु यह भी उतना ही खतरनाक हो सकता हैं जितना कि कोई अन्य भेड़िया।
अभी इसकी कोई औपचारिक सूचना सिटी ऑफ ब्रैम्पटन में नहीं मिली हैं, फिर भी लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की सूचना दे दी गई हैं। सभी स्कूलों में सूचना दे दी गई है कि वे अपने विद्यार्थियों को इसके लिए सर्तक अवश्य कर दें। जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना न घट सकें।
Comments are closed.