आर्डगलेन निवासियों ने अपना जीवन परिचय का सझा फोटोग्राफस से किया  

news-8-a
ब्रैम्पटन। आर्डगलेन निवासी जो कैनेडी रोड के निकट और क्लीयरेंस स्ट्रीट आदि के दो दर्जन निवासियों ने अपने जीवन की झलक को एक प्रदर्शनी में फोटोग्राफस के माध्यस से लोगों के बीच रखा उनका विचार था कि हजारों शब्दों की अपेक्षा कुछ फोटोग्राफस उनके जीवन का परिचय उत्तम प्रकार से दे सकते हैं। इस प्रदर्शनी के एक चित्र के नीचे एमली विलयमसन ने लिखा कि ”फन केन बी हेड इन मॉस्ट ब्रोकन प्लेससÓÓ इसी प्रकार एक अन्य फोटो पर एशलेग केल्क ने अपनी राय दी, उन्होंने फोटो के नीचे लिखा मैं अवसाद से पीड़ित हूं, इसलिए मैं अधिक चर्चा नहीं कर सकता। परन्तु मैं खुश रहने के लिए प्रतिदिन जीजान से कोशिश करता रहूंगा।
निवासियों को यह फोटोग्राफस जुलाई में मिले और जिसके लिए उन्होंने पील आर्ट गैलरी, म्युजियम एंड आर्चिवस पर हॉपफुट वॉइजस नामक प्रदर्शनी का कार्यक्रम रखा और उन लोगों की समस्या को दिखाया जो निम्र आयवर्ग के लोग अधिक जोखिम वाले स्थानों पर रहते हैं।
You might also like

Comments are closed.