9/11 की 15वीं वर्षगांठ पर औटवा ने दी श्रृद्धांजलि

news-6
प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने गत रविवार को जारी एक संदेश में कहा कि कैनेडा इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और परिजनों के साथ दु:ख में हमेशा शामिल हैं और सदा रहेंगे
औटवा। 9/11 के आतंकी हमले की 15वीं वर्षगांठ पर न्यफाउन्डलैंड और लैबराडर में कई कैनेडियन और अमेरिकनस ने एकत्र होकर मारे गए पीड़ितों को अपनी सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित की। मोटरसाईकिलों के एक समूह ने वहां एकत्र होकर न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में हुए हवाई हमले की यादें ताजा की।
अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को किये गये हमले की 15वीं बरसी पर आज हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रपति बराक ओबामा पेंटागन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। श्री ओबामा ने कहा, Þपंद्रह साल देखने में एक लंबा समय लगता है लेकिन जिन परिवारों ने इस दिन अपने दिल के टुकड़े को खोया है, उनके लिए तो यह कल की घटना लगती है।Þ रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप तथा डेमोक्रेटिक प्रत्याशी हिलेरी ङ्क्षक्लटन के अलावा कई गणमान्य लोग श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। श्रीमती ङ्क्षक्लटन ने एक बयान में कहा, Þहम 11 सितंबर 2001 की भयावहता को कभी नहीं भूलेंगे।Þ वहीं श्री ट्रंप ने एक बयान में आज के दिन को दुखद तथा स्मरण करने वाला बताया। न्यूयार्क के मैनहट्टन में 9/11 की याद में श्रद्धांजलि सभा में शास्त्रीय संगीत का आयोजन किया गया। इस हमले में मारे गये लोगों के परिवार के सदस्यों ने मृतकों के नाम पढ़ें और साथ ही हमले में मारे गये करीब तीन हजारों लोगों की यादों को साझा किया। वर्ष 1941 में अमेरिका के पर्ल हार्बर के बाद यह सबसे बड़ा हमला था।
टॉम एक्वारविवा ने इस हमले में अपना 29 वर्षीय बेटा खो दिया, जो उत्तरी टावर के 101 से 105वीं मंजिल पर एक वित्तीय कंपनी कैंटोर फिट््जगेराल्ड में काम करता था। कैंटोर फिट््जगेराल्ड के 658 कर्मचारी मारे गये थे जिनमें वह भी शामिल था। एक्वारविवा ने पत्रकारों से कहा, Þहमें उसकी बहुत याद आती है। बहुत, बहुत, बहुत। कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरा जब हमें उसकी याद नहीं आयी।Þ
आतंकवादियों ने दो विमानों से न्यूयार्क शहर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टावरों को उड़ा दिया था, जिससे विमान में सवार सभी लोग तथा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में काम करने वाले लोग बड़ी संख्या में मारे गए थे। इसमें 340 से अधिक दमकलकर्मी तथा 60 पुलिसकर्मी भी मारे गये थे। श्रद्धांजलि सभा में  श्रीमती ङ्क्षक्लटन की अचानक तबियत खराब हो गयी जिसके कारण उन्हें वहां से जाना पड़ा। श्रीमती ङ्क्षक्लटन के प्रवक्ता निक मेरिल ने कहा कि तबियत खराब होने के बाद वह यहां अपनी बेटी चेल्सिया ङ्क्षक्लटन के घर चली गयी और अब उनकी तबियत बेहतर है। उन्होंने इसके अलावा कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। हालांकि ट्रंप लगातार ङ्क्षक्लटन को लेकर यह सवाल उठाते रहे हैं कि क्या उनका स्वास्थ्य ऐसा है कि वह राष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा कर सकें।
You might also like

Comments are closed.