पृथ्वी को हरा भरा कर रहा कार्बन डाइआक्साइड का बढ़ता स्तर
टोरंटो – वातावरण में कार्बन डाइआक्साइड की बढ़ती मात्रा का जिक्र होते ही हमें धरती के बढ़ते तापमान की याद आती है लेकिन हाल में ही आस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने कार्बन डाइआक्साइड के वातावरण में हो रहे सकारात्मक प्रभाव का पता लगाया है।
आस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं के दल ने वर्ष 1982 से 2010 तक की उपग्रह से भेजी गई तस्वीर की जांच करके यह पता लगाया है कि विश्व के शुष्क इलाके जैसे आस्ट्रेलिया पश्चिम एशिया और दक्षिण अमेरिका के हरित क्षेत्रों में वृद्धि हुई है। शोधकर्ताओं के मुताबिक ईंधन के रूप में जीवाश्म इस्तेमाल से वायु मंडल मे कार्बन डाइआक्साइड की मात्रा में अब तक 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ष 1982 से 2010 तक वायुमंडल में कार्बन डाइआक्साइड की मात्रा में 14 प्रतिशत बढ़त हुई और हरित क्षेत्र में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। शोधकर्ताओं को पहले इसके कारण का पता नहीं चला लेकिन आस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं के इस दल ने यह पता लगाया कि वातावरण में कार्बनडाइआक्साइड की मात्रा यादा होने की वजह से प्रकाश संश्लेषण के दौरान पत्तियां अधिक कार्बन उत्त्सर्जित करती हैं जिससे उनकी वृद्धि जल्दी और बेहतर होती है।
Comments are closed.