ब्रैम्पटन काउन्सिलरों ने इंटरनेट वोटिंग प्रस्ताव को रद्द किया

The City of Brampton held its Council Inauguration Monday evening (Dec 1) swearing in the new mayor Linda Jeffrey along with members of council elected for the 2014-2018 term.

ब्रैम्पटन। सिटी काउन्सिलरों ने नगरपालिका चुनावों में अपने अनुभवों का विवरण देते हुए मतदाताओं को इंटरनेट प्रणाली द्वारा मतदान के अधिकार पर सवालिया निशान उठा दिए हैं। 5 अक्टूबर को आयोजित हुई एक सभा के दौरान जॉरडन लेवछीया चुनाव विशेष परियोजना के कॉरडीनेटर ने अपनी रिपोर्ट में सिटी में इंटरनेट वोटिंग का प्रस्ताव पेश किया था, जिसके  दौरान उसका मानना था कि इस प्रक्रिया में धन व समय दोनों की भारी बचत होने वाली है, और इस कारण से इस प्रक्रिया को आगामी संघीय चुनाव 2018 में प्रयोग करने की अटकलें लगाई जा रही थी।

लेवछीया ने यह भी बताया कि पड़ोसी राज्यों ने इस प्रक्रिया को अपना भी लिया हैं, जिसमें मार्कहम, पीटरबोरफ, अजाक्स और वॉघन आदि शामिल हो गए हैं। लेकिन अभी भी कुछ काउन्सिलरों को मानना हैं कि इस प्रक्रिया में ठगी होने की संभावना बहुत अधिक होगी, जिसे शीघ्रता से पकड़ा व रोका नहीं जा सकता ।  नई इंटरनेट चुनावी नीति को जारी करने के लिए अधिक प्रतिनिधियों की आवश्यकता होगी, जिसके कारण वर्ष में सरकार का खर्चा भी बढ़ेगा। और समय भी अधिक लगेगा। मक्कग्रेल ने कहा कि इस प्रक्रिया में मेयर सभी नागरिकों को शामिल कर पाते हैं परन्तु नई नीति में वह ऐसा नहीं कर पाएंगे। काउन्सिलर को अपने चयन के लिए केवल 20 प्रतिशत मतों की आवश्यकता होती हैं, यदि यह प्राप्त हो जाएं तो पुन: चुनाव की घोषणा कर दी जाती हैं।
सूत्रों के अनुसार 2014 में 286,906 लोग 2014 में मतदान के योग्य थे, परन्तु केवल 104,950 या 36.20 प्रतिशत लोगों ने ही अपने मतदान का प्रयोग किया जिसका कारण जागरुकता की कमी और साधनों की कमी बताया गया, इस कारण से मतदान में बढ़ोतरी के लिए नए मोबाईल ऐप द्वारा मतदान की तिथि व वोटिंग बस के स्थानों की जानकारी देकर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया जा सकता है।
You might also like

Comments are closed.