ब्रैम्पटन काउन्सिलरों ने इंटरनेट वोटिंग प्रस्ताव को रद्द किया
ब्रैम्पटन। सिटी काउन्सिलरों ने नगरपालिका चुनावों में अपने अनुभवों का विवरण देते हुए मतदाताओं को इंटरनेट प्रणाली द्वारा मतदान के अधिकार पर सवालिया निशान उठा दिए हैं। 5 अक्टूबर को आयोजित हुई एक सभा के दौरान जॉरडन लेवछीया चुनाव विशेष परियोजना के कॉरडीनेटर ने अपनी रिपोर्ट में सिटी में इंटरनेट वोटिंग का प्रस्ताव पेश किया था, जिसके दौरान उसका मानना था कि इस प्रक्रिया में धन व समय दोनों की भारी बचत होने वाली है, और इस कारण से इस प्रक्रिया को आगामी संघीय चुनाव 2018 में प्रयोग करने की अटकलें लगाई जा रही थी।
Comments are closed.