सरकारी अधिकारी कई पुराने नागरिक कानूनों से अंजान : एडवॉकेटस

news-10वैनकुअवर। कैनेडियन सरकार लंबे समय से कैनेडा में रह रहे उन नागरिकों को कुछ गुप्त कानूनों के प्रति जागरुक करवाने के लिए कार्यरत हो रही हैं, यह बात एक व्यक्ति ने बताई जो कई दशकों से कैनेडा में रह रहा था और उसके लॉबींग में बदलाव आया। औटवा के मैनॉनाईट सेन्ट्रल कमेटी ऑफीस के पूर्व मुखिया बिल जानजेन ने कहा कि वह उनके सहयोगी केंद्र सरकार से मिले और 1980 और 1990 में निर्धारित 28 वर्ष के नियमों से अवगत हुए।  उनके प्रावधान के अनुसार 1977 के कानून के अनुसार जिन लोगों के अभिभावक कैनेडा के हो परन्तु उनका जन्म कैनेडा के बाहर हुआ हो उनकी नागरिकता स्वयं से ही रद्द हो जाएगी, जानजेन ने कहा कि यह सरकार के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य होगा, इससे वह कुछ हद तक एक विडम्बना पैदा कर सकती हैं, ये कानून उन लोगों पर आवेदित होगा जो 15 फरवरी, 1977 और 16 अप्रैल, 1981 के मध्य पैदा हुए, क्योंकि कोई इतना शीध्र कैनेडा कैसे आ सकेगा, इसका खण्डन 2009 में किया गया लेकिन यह बदलाव तुरंत नहीं लागू किया गया।
जानजेन ने आगे कहा कि इस नियम के अनुसार 28 वर्ष से पूर्व वाले लोगों की नागरिकता स्वयं ही समाप्त हो जाएगी, परन्तु हमने कहा ऐसे लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं अपने घर जाएं और कैनेडा में रहने का आनंद ले, वे कैनेडियन हैं, और कैनेडियन ही रहेंगे। ये बार बार होगा परन्तु हम इसे संभाल लेंगे।
सूत्रों के अनुसार अब तक जानजेन ने 180 लोगों की मदद की हैं जिन्होंने अपनी नागरिकता स्वत: ही रद्द करवा दी थी, इसमें उन्होंने 160 लोगों की नागरिकता को पुन: अनुमोदित करवाया। इसी प्रकार पीटे गीएसब्रेचट ने अपनी दुखद कहानी सुनाई कि वह एक 37 वर्षीय कैनेडियन हैं जिसे पिछले नवम्बर को पुलिस ने आकर अचानक बताया कि उसकी नागरिकता समाप्त हो चुकी है, और उसे 30 दिन के अंदर देश छोड़कर जाना होगा, वह घबरा गया क्योंकि उसका जन्म मैक्सिकॉ में हुआ और वह 8 वर्ष पश्चात कैनेडा आकर रहने लगा, यहां उसने एक कैनेडियन महिला से ही शादी की और आज उसके तीन बच्चे हैं और पूरा काम-धंधा सब यहीं हैं, इसके अलावा वह स्पेनिश भी नहीं बोलता।
You might also like

Comments are closed.