टोरंटो अग्नि शमन अधिकारी को पद से बर्खास्त

news-11[box type=”note” align=”aligncenter” width=”60″ ]”निजी कारणों” से जिम सेल्स अपने कार्य पर पिछले चार साल से नहीं आया, जिसके कारण उसे यह आदेश दिया गया[/box]टोरंटो। जिम सेल्स अब सिटी के अग्नि शमन विभाग में कार्य नहीं कर पाएंगे। जिसका कारण उनके द्वारा अवर्णित अनुपस्थिति बताया जा रहा हैं। सिटी द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, सेल्स को उनके पद से मुक्त कर दिया गया हैं अर्थात् उन्हें अपने पद से बर्खास्त कर दिया गया हैं।
लगभग साढ़े चार वर्ष के इंतजार के पश्चात टोरंटो फायर सर्विस ने यह फैसला लिया जिस पर सेल्स ने अपने विचार जाहिर किए कि उन्हें इस बात का गर्व हैं कि मै इतने वर्षो से इस कार्य से जुड़ा हुआ था और लगभग चार वर्ष पूर्व तक मैनें इस संस्था में बहुत से भलाई के कार्यों में सहयोग भी दिया। सेल्स ने अभी तक इस सूचना पर कोई आपतिक टिप्पणी नहीं जारी की हैं, बताया जाता हैं कि जून 2012 के पश्चात सेल्स अपने कार्य पर नहीं लौटे उन्होंने म्युनिसीपल फायर सर्विस को निजी कारणों से अवकाश लेकर जून 2012 में ऐसे गए कि वापस लौटकर नहीं आएं।
नई नियुक्ति तक उप सिटी प्रबंधक जॉन लिवी द्वारा नियुक्त मैट पेग उनका कार्यभार संभालेंगे उसके पश्चात शीघ्र ही इस पद की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार होंगे। लीवरी ने अपने संदेश में कहा कि मैं जिम का तहेदिल से धन्यवाद देना चाहंूगा कि उन्होंने जब तक इस संस्था के लिए कार्य किया वह बेमिसाल था, टोरंटो फायर सर्विसस उनकी सेवा के लिए उन्हें सदा याद करती रहेगी। मुझे व जनता को भी यह आशा हैं कि पेग भी उन्हीं की भांति उत्तम कार्य करें और अपनी कार्य क्षमता से इस संस्था का नाम और अधिक ऊंचा कर सके।
You might also like

Comments are closed.