दीवाली पर आतिशबाजी की अनुमति
गुलेफ-गुलेफ काउंसिल ने दीवाली उत्सव के मौके पर आतिशबाजी की अनुमति प्रदान कर दी है और इस बार 7 नवंबर को दीवाली की धूमधाम रहेगी। रात को गुलेफ का आसमान आतिशबाजी से भर जाएगा। काउंसिल सदस्यों ने इस संशोधन के लिए सहमति दे दी और दीवाली हॉलिडे के लिए भी सहमति प्रदान कर दी है।
इस प्रस्ताव पर कोई बहस नहीं हुई और सभी ने सहमति प्रदान कर दी। सभी कमेटियों ने पहले ही अनुमति दे द है। गैलरी में मौजूद एक दर्जन से अधिक सिख और हिंदू समुदाय के लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया।
कमेटी ने पाया कि दीवाली हिंदुओं और सिखों का बड़ा त्यौहार है पर इस पर आतिशबाजी की अनुमति नहीं दी गई। आतिशबाजी सिर्फ विक्टोरिया डे, कैनेडा डे पर ही होती है, जिसका विस्तार किया गया है। इस बार सिर्फ 7 नवंबर की रात को ही दिवाली की आतिशबाजी की अनुमति दी गई है।
Comments are closed.