फिएट क्रिस्लर के साथ नए अनुबंधों पर राजी हुए ऑटो वर्कर्स
टोरंटो। फिएट क्रिस्लर के कर्मचारियों ने मताधिकार का प्रयोग करते हुए नए अनुबंधों पर अपनी स्वीकृति दे दी हैं। उन्होंने बताया कि उनके यूनियन द्वारा यह सबसे कठिन समझौता हुआ हैं। यूनीफॉर ने कहा कि चार वर्षीय अनुबंध में निवेश व वेतन विकास दोनों पर ही गहन चर्चा की गई। यूनियन ने यह भी बताया कि फिएट क्रिस्लर की सभी बारगनिंग यूनिटस ने उनका भरपूर सहयोग दिया, जिसके कारण ही वह यह जंग जीत पाएं, अनुबंध के अनुसार 9,750 कर्मचारियों को इस अनुबंध से लाभ होगा वे इसके नए प्रस्तावों द्वारा प्रभावित होंगे। यूनिफॉर ने बताया कि इस डील में वेतन के अंतर्गत दो प्रतिशत की वृद्धि की गई जबकि सींगींग बोनस में आगामी चार वर्षों के दौरान 12,000 डॉलर का प्रावधान रखा गया। यूनियन ने यह भी कहा कि रोजगार की वृद्धि होती कैनेडियन प्रचालनों में प्रबंधन द्वारा 331 मिलीयन डॉलर का निवेश किया जाएगा, जिसका लाभ सभी को मिलेगा, यूनियन अध्यक्ष जेरी डियास ने आगे बताया कि क्रिस्लर और जनरल मोटरस के साथ मिलकर इस प्रकार का निवेश अवश्य प्रारंभ किया जाएगा जोकि कर्मचारियों के लिए और अधिक अवसर व उत्तर रोजगार दिलाने का भी विश्वास हैं। जनरल मोटर्स ने अपने नए अनुबंध की प्रतियां भी लोगों के गहन विचार विमर्श के लिए उपलब्ध करवाई। डियास ने आगे कहा कि हमारा प्रत्येक अनुबंध हमें नई उन्नति की ओर ले जाएगा। सभी अनुबंधों से पूर्व उन पर सभी प्रकार की गहन चर्चा की गई हैं। अंत में हम सब मिलकर एक सही नतीजे पर पहुंचे और हमारे बीच चार वर्षीय एक नया अनुबंध तैयार किया गया।
Comments are closed.