ब्रैम्पटन के बैंको में जमा राशियों में हुई बढ़ोत्तरी
ब्रैम्पटन। दो वर्ष पूर्व की खराब तस्वीर अब धीरे धीरे सुधरने लगी हैं, सूत्रों के अनुसार 2014 के चुनावों में जीत कर आई लिंडा जेफरी के समय ब्रैम्पटन की माली हालत अच्छी नहीं थी, परन्तु आज अपना तीसरा बजट पेश करते हुए मेयर ने सिटी के बैंकों की स्थिति को मजबूत बताया हैं, इससे उन्हें राजनैतिक स्तर पर मतदाताओं द्वारा अधिक अंक दिए गए। मानक व गरीबों ने उन्हें इस हफ्ते ट्रिपल – ए रेटिंग दी, जेफरी ने कहा कि ब्याज दरों मे कमी के कारण अब अधिक लोग ऋण ले सकते हैं। जिसके कारण सिटी की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत होगी और इसका यह प्रभाव हुआ कि सिटी को ट्रिपल – ए रेटिंग मिली, ब्रैम्पटन के उत्तम नगरपालिका प्रशासन के कारण यहां अधिक से अधिक निवेशों की संख्या बढ़ी, जिससे भविष्य में ब्रैम्पटन की माली हालत में और अधिक सुधार आएगा। इस समीक्षा द्वारा कुछ अन्य आर्थिक बदलावों से कर्मचारियों के तेजी से बढ़ते डेपलेटिंग सुरक्षित रहेगा। थोक बदलावों से भी स्थानीय स्तर में बदलाव आएगा, इन प्रस्तावों के कारण महंगाई की दर दो वर्षों में बढ़ी हैं, जिससे अन्य सेवाओं और निर्माण को सुधारने का अवसर मिलेगा। ब्रैम्पटन काउन्सिल 2017 के आम बजट में सिटी में 4.9 प्रतिशत करों की बढ़ोत्तरी करेगा। जेफरी ने बताया कि दो वर्षों में हमने अपने आर्थिक प्रबंध प्रणाली में बहुत सुधार किया हैं। जिसका परिणाम सबके सामने हैं। यह सब ब्रैम्पटन की जनता का सहयोग हैं जिस कारण हमने सफलता हासिल की, हमारे नए बजट में भी हमने अपने प्रबंधन का विकास किया हैं जिसमें सिटी को प्राथमिकता दी हैं।कुछ ऐसी योजनाएं तैयार की गई हैं जिससे जो जैसा चाहे वैसा सहयोग लेकर वे अपने विकास कार्यों को पूर्ण कर सके।
Comments are closed.