याजेदी शरणार्थी का स्वागत करेगें लिबरल्स

याजेदी शरणार्थी का स्वागत करेगें लिबरल्स

news-11औटवा। प्रवासी मंत्री जॉन मक्कालम ने कहा कि सरकार अगले चार महीनों में याजेदी को देश में लाने की प्रक्रिया पूर्ण कर लेगी। उन्होंने कहा कि लिबरलस रुढ़ीवादियों द्वारा चलाए याजेदी को स्वदेश लाने के मिशन को आगे बढ़ाएगा, याजेदी मुस्लिम देश ईराक व लेवांट द्वारा दी गई यातनाओं से पीड़ित हैं। मक्कॉलम ने आगे कहा कि उनके विभाग ने प्रांत से कुछ लोगों को वहां भेज दिया हैं जो प्रवासी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर सके लेकिन उन्होंने यह वादा नहीं किया कि वे याजेदी जैसे अन्य शरणार्थियों की भी मदद कर सकेंगे। सीरिया में याजेदी को मुख्य आरोपी के रुप में पकड़ा गया था, याजेदी एक खुरदीश जो मुख्य रुप से उत्तरी ईराक में कार्य कर रहा था। उसका मुख्य लक्ष्य आईएसआईएल के उन आतंकियों का खात्मा करना था जो उनके विरुद्ध बलात्कार, अत्याचार और सार्वजनिक हत्याओं को अंजाम दे रहे थे। रुढ़ीवादी सत्ता के दौरान भी उन्होंने बताया कि ये आतंकी याजेदी महिलाओं और लड़कियों के साथ बहुत बुरा व्यवहार करते हैं। प्रशनकाल में कॉमनस में मक्कालम ने कहा कि यह सब इतना आसान नहीं होगा परन्तु 120 दिन या उससे कम में हम इस मिशन को पूर्ण करने की कोशिश करेंगे। यदि सब कुछ प्रक्रिया के अनुसार हुआ तो शीध्र ही याजेदी महिलाएं हमारे देश में होगी और अधिक सुरक्षित होगी। इसके लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं, और हमें पूर्ण विश्वास हैं कि हम अपने मिशन में अवश्य सफल रहेंगे।
You might also like

Comments are closed.