झगड़े के कारण वालमार्ट ने वीजा कार्ड लेने से मना किया

news-8
टोरंटो।
वालमार्ट कैनेडा और वीजा के मध्य झगड़े के कारण मानीटोबा में वालमार्ट के 16 स्टोरों ने क्रेडिट कार्ड लेने से मना कर दिया हैं। इससे पहले वालमार्ट ने थंडर बे के अपने तीन प्रमुख स्टोरों पर इसे लेने से मना कर दिया, मध्य जुलाई से प्रारंभ हुए इस झगड़े के थमने की कोई आशा नजर नहीं आ रही, दुकानदारों का दावा हैं कि इसके लिए उनसे भारी भरकम शुल्क लिया जा रहा हैं, जोकि गलत हैं।वालमार्ट के प्रवक्ता एलैक्स रॉबर्टन ने कहा कि कंपनी ने एक वर्श में 100 मिलीयन डॉलर से भी अधिक क्रेडिट कार्ड शुल्क दे दिया हैं जबकि वीजा प्रणाली की लागत इससे कहीं कम होती हैं। और जब उन्होंने थंडर बे में अपने उपभोक्ताओं को इस नीति के अंतर्गत जोड़ा तो पाया कि नकद व्यापार से उनको अधिक लाभ हो रहा हैं जबकि उधार भुगतान भी हो रहे हैं। इसके पश्चात वालमार्ट ने कैनेडा में फेले अपने स्टारों में वीजा क्रेडिट कार्ड सुविधा को बंद करने की घोषणा कर दी, वीजा प्रवक्ता कारला हिंडमैन ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यशली निर्णय हैं, और कैनेडा में इसे बंद करने से वे लोग बहुत निराश हुए हैं। वालमार्ट का मानना हैं कि क्रेडिट कार्ड कंपनी कई आवश्यक स्थानों पर अपने चार्जज कम करें, जैसे स्थानीय ग्रोसरी मार्केट, दवाई की दुकानों, चैरिटी और स्कूलों आदि स्थानों आदि पर। परन्तु दोनों कंपनियां इस विवाद का हल चाहती हैं, जिससे व्यापार में होने वाले नुकसान को दोनों कंपनियां सहयोग से दूर कर सके। रिटेल काउन्सिल ऑफ कैनेडा ने भी माना कि क्रेडिट  कार्ड कंपनी वीजा द्वारा दुकानदारों से 1.5 प्रतिशत शुल्क लिया जाता हैं जो अन्य देशों में चल रहे स्थानीय क्रेडिट  कार्ड से अधिक हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस झगड़े का हल दोनों कंपनियां मिलकर ही निकाल सकती हैं सरकारी हस्तक्षेप इसमें और अधिक बुरे परिणाम ला सकती है।
You might also like

Comments are closed.