अल्बर्टा उपचुनाव में ट्रुडो होंगे स्टार प्रचारक

news-7अल्बर्टा। दक्षिणी अल्बर्टा में अपनी परंपरागत पकड़  बनाए हुए रुढ़ीवादियों को आशा हैं कि वे इस बार भी पिछले 48 वर्ष से जीत नहीं पाई लिबरल को इस बार भी नहीं जीतने देगी। मेडीसीन हाट में मुख्य रुप से यह चुनाव होंगे जबकि इस वर्ष सांसद जिम हीलयर की पार्लियामेंट हिल ऑफिस में हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी, इसी चुनाव के प्रचार में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो प्रचार करने वहां पहुंच रहे है। वे लिबरल उम्मीदवार स्टेन साकामॉटो का प्रचार करेंगे, जोकि एक स्थानीय व्यापारी हैं, कहा जा रहा हैं जस्टीन यहां 2500 लोगों को संबोधित करेगें। कालग्रे के राजनीतिज्ञों का मानना हैं कि इस वर्ष भी लिबरल वहां से नहीं जीत पाएंगे पिछले संघीय चुनावों में भी रुढ़ीवादियों ने यहां से सभी सीटें जीत ली थी, इसलिए लिबरलस को यहां से किसी स्टार प्रचारक की आवश्यकता है जो जनता को अपने विश्वास में ला सके। लोरी विलयमस का मानना हैं कि लिबरलस के पास भले ही कई स्टार प्रचारक हो परन्तु यहां की जनता को रुढ़ीवादी सत्ता का ही प्रयोजन पंसद हैं, इसलिए लिबरलस की जीतने की उम्मीद क्षीण जताई जा रही हैं। लोगों का मानना हैं कि पहले भी हिलयर को 67 प्रतिशत मत मिले थे, जबकि लिबरल केवल 26 प्रतिशत में ही सिमट कर रह गया था। लेकिन विषेशज्ञों का मानना हैं कि अंतिम समय तक कुछ पता नहीं चलता कि कब समय बदल जाएं और बाजी लिबरलस के हाथों में चली जाएं। news-7-a
इसके अलावा रुढ़ीवादियों की नजर भी ट्रुडो के मेडीसन हाट यात्रा पर टिकी हुई हैं, क्योंकि इससे पूर्व जीते साकामोटो की जीत भी पार्टी की जीत नहीं थी केवल व्यक्ति विशेष की जीत थी, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता। पार्टी की स्थिति अभी भी बहुत कमजोर हैं। जिसे सुधारना पार्टी का मुख्य उद्देश्य हैं इसी बात का लाभ लिबरलस उठा सकते है।
You might also like

Comments are closed.