ईयु-कैनेडा के बीच मुफ्त ट्रेड डील पर हस्ताक्षर को लेकर ओंटेरियो सरकार उत्साहित

    news-3 टोरंटो। कैथलीन वीन की लिबरल सरकार कैनेडा और यूरोपियन यूनियन के मध्य होने वाले फ्री ट्रेड डील को लेकर बहुत उत्साहित हैं और इस डील के होने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करना चाहती हैं, इस कारण से उन्होंने कार्यवाही प्रारंभ भी कर दी हैं। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री माईकल चान द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों पक्षों के सफल वार्ता के कारण होने वाली डील को उन्होंने सही कदम बताया। सूत्रों के अनुसार सात वर्ष के ड्रामा के पश्चात प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो द्वारा इस डील को अंजाम दिया गया, जिसके कारण आज कैनेडा-यूरोपियन यूनियन कॉम्प्रीहेन्सीव इकॉनोमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हो रहे हैं। इस सभा का आयोजन गत रविवार को ब्रुसेलिया में हुआ। लेकिन अभी भी इस डील में कुछ सरकारी नियमों को शामिलि किया जाएगा। चान के अनुसार इस डील के परिणाम स्वरुप ओंटेरियों में 30,000 से भी अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा, 4.5 बिलीयन डॉलर के प्रभाव से प्रांत के जीडीपी में भी आर्थिक विकास होगा। उन्होंने आगे बताया कि पिछले वर्ष ओंटेरियो के निर्यात में यूरोपियन यूनियन देशों ने केवल 19 बिलीयन डॉलर का कारोबार किया। जिसे देखते हुए ईयू राज्य का दूसरे सबसे बड़ा व्यवसायी साझेदार होगा। इस साझेदारी से अवश्य ही दोनों पक्षों को भारी लाभ हो सकेगा।
You might also like

Comments are closed.