सरकार को हाऊसींग और ऋण जोखिमों पर अधिक ध्यान देना चाहिए : पॉलोज
टोरंटो। बैंक ऑफ कैनेडा के गर्वनर स्टीफन पॉलोज का कहना हैं कि घरेलू ऋण और हाऊसींग मार्केट द्वारा ही सरकार अपनी नीतियों को आगे चला सकती हैं इसके बावजूद उन्हें ब्याज दरों की व्यवस्था में बढ़ोत्तरी के विचार को टालना चाहिए, वैनकुवर में कैनेडा के सेन्ट्रल बैंक के वरिष्ठ अधिकारी का भी यहीं कहना हैं कि ब्याज दरों की व्यवस्था से कोई अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। पॉलोज ने आगे कहा कि सरकार की दीर्घ मित्त व्ययी नीतियों के लिए अधिक स्थिर नीतियों की आवश्यकता होगी क्योंकि इन नीतियों के लक्ष्य प्राप्ति हेतु आर्थिक स्थिरता होनी चाहिए। सेंट्रल बैंक और संघीय सरकार को मिलकर इस लक्ष्य को प्राप्त करना होगा। बैंक ऑफ कैनेडा के अनुसार मंहगाई पर नियंत्रण के लिए नई नीतियों पर विचार और ब्याज दरों की व्यवस्था ही इस पर काबू दिलवा सकती हैं। सरकार अपने नए अनुबंध के अंतर्गत दो प्रतिशत का लक्ष्य रखे हुए हैं जिसे सेन्ट्रल बैंक द्वारा एक से तीन के मध्य रखने का विचार हैं इस प्रकार तीन अलग अलग उपायों से महंगाई को बढ़ने से रोका जा सकता हैं।
Comments are closed.