17000 डॉलर खर्च कर पा सकते हैं सचा प्रेम
टोरंटो, क्या आपने कभी सोचा है कि आपको अपना सचा प्रेम पाने के लिए कितनी कीमत खर्च करनी पड़ी थी? इंग्लैंड में हुए एक ताजा सर्वेक्षण के अनुसार, सचा प्रेम पाने के लिए एक ब्रिटिश नागरिक को औसतन 17,238 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं।
इंग्लैंड के समाचार पत्र डेली मेल की रपट के अनुसार, 2 हजार लोगों पर करवाए गए एक ताजा अध्ययन में पाया गया कि उन्होंने सचे प्रेम की तलाश में 13 लोगों के साथ डेट पर गए और 11 बार डिनर किया। पहली डेट पर 100 पाउंड से भी अधिक खर्च करने के बावजूद इनमें से सात बार की गई डेटिंग बहुत बुरी साबित रही है।
सर्वे में शामिल अधिकांश लोगों ने स्वीकार किया कि एक बार रिश्ते में आ जाने के बाद अपने विवाह के लिए इस तरह की डेटिंग पर खर्च को बचाने को तरजीह देनी चाहिए।
अध्ययन के अनुसार, प्रेम में गिरफ्त युवक का पहला वर्ष काफी महंगा साबित होता है, जिसमें प्रेमी युगल औसतन 3,629 पौंड खर्च करते हैं। जैसे-जैसे प्रेमी युगल सेटल होने लगते हैं वे एक-दूसरे पर प्रेम प्रकट करने में खर्च में कटौती करने लगते हैं और अगले ही वर्ष इस खर्च में 1,000 पौंड तक की गिरावट आ जाती है।
अंतत: जैसे ही प्रेमी युगल विवाह करने का निश्चय कर लेते हैं, इस खर्च में फिर से कमी आती है। सर्वेक्षण के अनुसार, पहली बार प्रेम में पडऩे के बाद विवाह के दिन तक प्रेमी युगल औसतन प्रत्येक डेट पर 120 पौंड खर्च करते हैं।
Comments are closed.