मिसिसॉगा और ब्रैम्पटन में मानसिक रोगियों के लिए…

पील पुलिस को अपनी कार्य शैली में बदलाव करना होगा

news-13मिसिसॉगा। पील प्रांत पुलिस अधिकारियों के अनुसार मानसिक रोगियों के साथ अस्पतालों में उनके मूल्यांकन या भर्ती के समय लगने वाले लंबे समय के कारण पील प्रांत पुलिस का बहुत सा समय नष्ट हो रहा हैं जिसे वह अन्य कार्यों में लगाकर बहुत से कामों को पूर्ण कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार वर्तमान वर्ष में एक व्यक्ति पर 1.1 मिलीयन डॉलर की पुलिस लागत लग रही हैं, स्प्रॉट स्कूल ऑफ बिजनेस से प्रबंधन में पीएचडी करने वाले माईक हालीनसकी ने कहा कि नई सहयोग नीति के अंतर्गत पील पुलिस ने 113,000 डॉलर की बचत कर की जोकि पहले छ: महीनों में हुआ। हालीनसकी ने आगे कहा कि इतने समय की बर्बादी पील प्रांत पुलिस के लिए अच्छा नहीं हैं किसी भी मानसिक रोगी के साथ नई डिलींग के लिए पुलिस का बहुत समय चला जाता हैं। मानसिक रोगी अधिनियम के अंतर्गत जबतक किसी रोगी को डॉक्टर जांच के पश्चात भर्ती नहीं कर लेता जब तक पुलिस अधिकारी वहां से नहीं जा सकता। परन्तु इन नियमों में बदलाव के लिए सभी पार्टियों को एकमत होना होगा और कोई श्रेष्ठतम उपाय निकाला जाएगा। एक सर्वे के अनुसार यह देखा गया कि प्रत्येक दिन 14 प्राप्तियां होती हैं जिसमें मानसिक रोगी को उनके घर में सहयोग हेतु पुलिस को कॉल की जाती हैं। जिसे 98 प्रतिशत तक पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक हैंडल किया जाता हैं।
You might also like

Comments are closed.