जीत के बाद ट्रंप बोले-धन्यवाद अमेरिका
चुनाव जीतने पर डोनल्ड ट्रंप ने अमेरिका वासियों को धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने अच्छा मुकाबला दिया। सीएनएन के मुताबिक चुनाव में रिपबल्किन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप को 288 इलेक्टोरल वोट्स मिले जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन को महज 215 इलेक्टोरल वोट्स मिले। ट्रंप की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर अमेरिकी के लिए राष्ट्रपति हूं। अब देश को फिर से बनाने की शुरुआत करूंगा। उन्होंन कहा कि अर्थव्यवस्था के लिए मेरे पास एक बढ़िया प्लान है। इस प्लान से लाखों अमेरिकियों को काम मिलेगा। हम दुनिया के साथ अच्छे संबंध बनाने पर काम करेंगे।जीत के बाद ट्रंप ने अपने पूरे परिवार को धन्यवाद कहा। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के अपने भाई, बेटे, बेटी सभी नाम लिया और धन्यवाद दिया। ट्रंप ने कहा कि मेरी जीत उनकी है जो अमेरिका से प्यार करते हैं।
Comments are closed.