ओंटेरियो अर्थव्यवस्था के सुधार हेतु ‘कठोर निर्णयों’ की आवश्यकता : वीन

प्रिमीयर ने बताया कि आने वाले समय में कुछ परिवारों को बदलना होगा अपना कार्य करने का तरीका

ओंटेरियो में अन्य राज्यों की तुलना में अधिक रोजगार होगा और नए व्यापारों का समावेश भी होगा परन्तु इन सबकों करने के लिए अर्थव्यवस्था में सुधार की आवश्यकता हैं। कैनेडियन क्लब में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए प्रिमीयर कैथलीन वीन ने यह बात बताई, 300 लोगों को संबोधित करते हुए वीन ने कहा कि पुराने रोजगारों को खत्म करके ही नई नौकरियों का सृजन हो सकेगा। लेकिन अभी इसमें एक योजना बनानी होगी। जिसे हमें मिलकर करना होगा तभी सभी कार्य सुचारु रुप से पूर्ण हो सकेंगे। क्योंकि अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु जो कार्य जितना जल्दी हो सकें उतना अधिक सही रहता हैं।वीन ने कहा कि एक प्रिमीयर के रुप में मेरे द्वारा इस प्रकार की व्यवस्था के लिए निर्णय लेना कठिन होगा, क्योंकि ये निर्णय कठोर होते हैं, इससे कई परिवारों की प्रतिदिन के आमदनी और कार्यप्रणाली पर बहुत बदलाव आने की संभावना रहती हैं। जैसे बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी से कई लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा, लोगों ने मुझसे पूछा कि अब वह अपना बिजली का बिल भरें या खाना खाएं या अपना किराया दें? लेकिन उस समय उनके प्रश्नों का मेरे पास कोई जवाब नहीं था। लेकिन मैं उन्हें अब कहना चाहंूगी कि विकास के लिए एक बार ऐसी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता हैं, परन्तु विकसित होने के पश्चात ऐसी समस्याएं मामूली लगेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार की दीर्घ कालीन योजनाओं से ही हम संतुलित बजट पा सकते हैं, जिसके परिणाम हमें भविष्य में मिलेंगे। आओं मिलकर केवल देश के बारे में सोचे न कोई वर्कर हैं, न कोई जाति, न कोई परिवार।
You might also like

Comments are closed.