बड़े कैनेडियन शहरों में बाल कल्याण फीस तेजी से बढ़ रही हैं : सर्वे

प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कैनेडा वासियों से वादा किया था कि वह अपनी इच्छानुसार परिवार को बढ़ा सकते हैं, परन्तु मौजूदा हालतों को देखते हुए ऐसा करना संभव नहीं लगता, 2015 के चुनावों में लिबरल सरकार ने वचन दिया था कि प्रांतों व केंद्र शासित प्रदेशों में बाल कल्याण पर चर्चा की जाएगी और इसकी बढ़ोत्तरी के लिए साधनों को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया जाएगा। इस योजना को अंतिम रुप अगले वर्ष तक दे दिया जाएगा, इसके लिए केवल बजट का इंतजार किया जा रहा हैं जिससे प्रांतों से किए दीर्घ कालीन वादों को निभाया जा सके। वर्ष के अंत में हुई प्रैस वार्ता में भी प्रधानमंत्री  ट्रुडो ने माना कि हमें किसी भी प्रकार से बाल कल्याण मुद्दे पर 10 अंक हासिल करने होंगे, इसके लिए हमें अलग योजना बनानी होगी, उन्होंने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि ऐसा करना चुनौती पूर्ण कार्य होगा लेकिन हमें इसे पूर्ण करना हैं और हम अवश्य ही करेंगे। उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि जल्द ही आप अपने परिवार को बढ़ाने के विषय में सोच सकते हैं, ऐसा मेरा वादा हैं आपसे। परन्तु दूसरी ओर एक सर्वे के अनुसार कैनेडा के बड़े शहरों में स्थिति बिल्कुल विपरीत हैं, इन शहरों में जीवन यापन के लिए अधिक मूल्य चुकाना पड़ रहा हैं जोकि धीरे-धीरे और अधिक बढ़ता जा रहा हैं, लोग अपनी निजी आवश्यकताओं के लिए बहुत अधिक धन खर्च कर रहें हैं, इस स्थिति में परिवार बढ़ाने के बारे में कोई नहीं सोच पा रहा हैं। सूत्रों के अनुसार 2014 की तुलना में महंगाई दर लगभग दोगुनी हो गई हैं। कैनेडियन सेंटर फॉर पॉलिसी एल्टरनेटीवस द्वारा किए सर्वे में बताया गया कि पिछले तीन वर्षों में पूर्ण समय के चाइल्ड केयर में लगभग आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई हैं, जोकि  ट्रुडो के वचन को झुठला रही हैं। लेकिन इन सबके बावजूद कैनेडा के तीन प्रांतों में ऐसी सेवाओं के लिए फंड सुनिश्चित किया गया हैं जिसके कारण बाल कल्याण की फीस यहां सबसे कम हैं ये शहर हैं क्यूबेक, मानीतोबा और प्रिंस एडवर्ड। सरकार द्वारा 2016 के आम बजट में 400 मिलीयन डॉलर बाल-कल्याण के लिए सुरक्षित किया गया था, जोकि इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के लिए बहुत कम हैं, अब लोगों की निगाह आगामी बजट पर टिकी हुई हैं।
You might also like

Comments are closed.