सीरिया शरणार्थियों ने कैनडा आगमन पर अपनी पहली वर्षगांठ मनाई
25 वर्षीय सीरिया शरणार्थी नौरा एलीसा ने अपने एक वर्ष के कैनेडा विस्थापन पर अपने साक्षात्कार के दौरान पत्रकारों को अपनी कहानी सुनाते हुए बताया कि उन्हें बहुत प्रसन्नता हैं कि उन्होंने कैनेडा को रहने के लिए चुना, उन्होंने कैनेडा वासियों का हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें आज भी वह दिन याद हैं जब वह कैनेडा में अपने शरणार्थी प्लेन से उतरी और प्रवासी मंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा स्वयं उन लोगों का स्वागत किया गया, लेकिन इन सबके बावजूद यह पूरा वर्ष उनके लिए जटिलताओं से कम नहीं रहा, विशेषतौर पर यहां रोजगार ढूंढना, इसके लिए उन्होंने पहले फ्रैंच भाषा सीखी, उसके पश्चात उन्हें आज एक व्यवस्थित नौकरी मिल गई हैं। वह आज भी वह दिन यदि करते हुए भावुक हो जाती हैं जब अपना घर छोड़कर कैनेडा में आकर बसी, एक वर्ष पूर्ण सीरिया छो?कर कैनेडा में बसने वाले पहले ग्रुप में वह भी एक सदस्य थी, अपने कैनेडा आगमन की पहली वर्षगांठ पर नेताओं और शरणार्थियों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें अधिकतर सीरिया शरणार्थियों ने एक नई उम्मीद और जोश के साथ भाग लिया, और यहीं कामना की कि आने वाला नया वर्ष उनके जीवन की सभी समस्याओं को शीघ्र ही दूर कर दें। सभा में प्रवासी मंत्री जॉन मक्कलम ने कहा कि वह आज भी नहीं भूल सकते कि गत 10 दिसम्बर 2015 को टोरंटो के पीयरसन एयरपोर्ट में स्वयं प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने शरणार्थियों का स्वागत किया और स्वयं सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने आगे कहा कि उस समय जब इन शरणार्थियों के लिए कई देशों ने अपने दरवाजे बंद कर लिए तब कैनेडा केवल ऐसा देश था जिन्होंने इतनी ब?ी संख्या में शरणार्थियों को अपने देश में रहने, खाने व काम के लिए प्रोत्साहित किया। एक अन्य शरणार्थी कार बेरसौम ने कहा कि हम सब अपने ही देश में शांति से नहीं रह सके, परन्तु कैनेडा में बहुत अधिक शांति हैं, इस देश ने हमारा भव्य स्वागत भी किया और हमारे रहने, खाने की उत्तम व्यवस्था भी की, जिससे आज हम सब अधिकतर सीरिया निवासी यहां सुरक्षित व सुचारु ढंग से स्थापित हो चुके है। इस देश की व्यवस्था और लोगों का प्रोत्साहन काबिले तारीफ हैं।
Comments are closed.