टीटीसी प्रवर्तन अधिकारियों को मिलें और अधिक अधिकार
टोरी ने वीन से कहा
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने प्रिमीयर कैथलीन वीन को एक लिखित पत्र द्वारा यह मांग की हैं कि उन्हें टीटीसी प्रवर्तन अधिकारी के अधिकारों को और अधिक बढ़ाना चाहिए, इन अधिकारों का प्रयोग वे परिवहन रुकावटों और टिकट वाहनों की ब्लॉकिंग रुटों के दौरान कर सके। टीटीसी बोर्ड ने इस नियम का अनुमोदन गत 20 दिसम्बर को किया था, यद्यपि आज्ञा पाकर केवल प्रांत द्वारा हाईवे यातायात अधिनियम और प्रांतीय अपराध अधिनियम में बदलाव के बारे में अवश्य सोचना होगा। टोरी ने यह पत्र 2 जनवरी को लिखा जिसमें उन्होंने विश्वास दिलाया टीटीसी के अधिकारियों को ये अधिकार मिलने से कार्यों को और अधिक गति मिलेगी, जिससे सेवाओं को और अधिक सुचारु रुप से चलाया जा सकेगा। टोरी ने आगे कहा कि टीटीसी प्रवर्तन अधिकारियों को प्रत्यक्ष रुप से अधिकार मिलने से टोरंटो पुलिस अधिकारियों को भी अपने काम में सहायता मिलेगी, इसके लिए अभी गो परिवहन और औटवा के ओसी ट्रान्सपो द्वारा विशेष कॉन्सटेबलों की नियुक्ति की गई जिन्हें ये शक्तियां दी गई, जिनकी शक्तियां टोरी द्वारा टीटीसी के प्रवर्तन अधिकारियों को देने की बात स्वीकारी गई।
Comments are closed.