टोरंटो रियल स्टेट मार्केट : दिसम्बर में रहा भारी उछाल

सीमित उपलब्धता और उच्च मांग के कारण यह स्थिति बनी, मजबूत बिक्री से संपत्ति के दामों में आई अधिक वृद्धि

टोरंटो। टोरंटो रियल स्टेट बोर्ड द्वारा दिसम्बर माह की बिक्री जानकारी देते हुए बताया गया कि इस माह प्राप्त आंकड़ो में अधिक बिक्री से टोरंटो देश का सबसे बड़ा रियल स्टेट बाजार बन गया, इस वर्ष के आरंभ से ही टोरंटो में संपत्ति उद्योग को मुनाफा हो रहा है, जिसका कारण सीमित साधन व खरीददारों की उच्च मांग बताई जा रही हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ऋणों के ब्याज में कमी को भी बताया जा रहा है। अक्टूबर माह में सरकार द्वारा देश के रियल स्टेट मार्केटों में बदलाव के कारण यह बढ़ोत्तरी संभव हो सकी हैं। स्ट्रेस टेस्ट में बदलाव के कारण कैनेडियनस को अधिक राशि का ऋण नहीं लेना पड़ता और न ही उसको चुकाने की परेशानी झेलनी पड़ती है। जबकि इसके विपरीत ग्रेटर वैनकुवर की जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में वहां प्रॉपर्टी में 5.6 ्रप्रतिशत की गिरावट देखी गई।
You might also like

Comments are closed.