टोरंटो-जीटीए के तापमान में आई गिरावट

टोरंटो। पिछले कुछ दिनों के तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान दिया कि शेष सप्ताह में मौसम में भारी बदलाव आने की संभावना हैं। जहां अभी मौसम मध्यम अवस्था में हैं वहीं आगामी कुछ दिनों में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार 5 डिग्री सेल्सियस के तापमान में औसतन गिरावट – 1.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज की जा सकती हैं। जमा देने वाली ठंड का आगमन हो चुका हैं जिसके कारण लोगों को एडवाईजरी जारी की जा चुकी हैं। पर्यावरण कैनेडा के अनुसार गत दिनों में तापमान – 3 डिग्री सेल्सियस से घटता हुआ आगामी रविवार तक – 9 डिग्री सेल्सियस तक हो जाएगा, जिसके कारण लोगों को ठंड से बचने की सलाह जारी की गई हैं, उन्हें कहा गया कि अधिक से अधिक समय तक घरों में रहे और आवश्यकता वाले कार्यों को भी ऑनलाईन ही करने का प्रयास करें। आगामी दिनों में इसमें सुधार की संभावना कम जताई जा रही हैं। हड्डियां जमाने वाली ठंड के आने पर तापमान – 13 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता हैं। जिसके कारण वृद्धों व बच्चों को विशेष बचाव के सुझाव जारी किए जा रहे हैं। सिटी में फॉग एडवाईजरी भी जारी की जा चुकी हैं। इस एडवाईजरी के माध्यम से टोरंटो के अनेक स्थानों में जीरो विजीबलटी की चेतावनी दी गई हैं। जिसका प्रभाव पूरे क्षेत्र पर हो सकता हैं। यही एडवाईजरी टोरंटो के साथ साथ हैमीलटन और हालटन के कुछ प्रांतो, पील, यॉर्क और दुरहम आदि में जारी कर दिए गए हैं। इस फॉग के कारण कुछ स्थानों पर वर्षा के साथ बर्फबारी भी हो सकती हैं, सरकार द्वारा समय समय पर मौसम से बचाव की एडवाईजरी जारी की जा रही हैं।
You might also like

Comments are closed.