तुर्की के राजदूत आतंकवाद से लड़ने में कैनेडा से मांगी मदद

औटवा। तुर्की के तैय्यप एर्दोगन ने यहां एक नाइटक्लब में हुई गोलीबारी के बाद आज कहा कि उनका देश आतंकवादी समूहों तथा उन्हें सह देने वालों द्वारा किये जाने वाले सभी तरह के हमलों के खिलाफ अंत तक लड़ाई जारी रखेगा। इस हमले में 39 लोगों की मौत हो गयी थी।  एर्दोगन ने एक लिखित बयान में कहा  एक राष्ट्र के रूप में हम  न सिर्फ हथियारबंद आतंकवादी समूहों तथा उन्हें सह देने वाली ताकतों के खिलाफ, बल्कि उनके द्वारा किये जाने वाले आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक हमलों के विरुद्ध भी अंत तक लड़ाई जारी रखेंगे।  उन्होंने कहा वे आम लोगों पर घिनौने हमले कर भय तथा अस्थिरता का माहौल बनाना चाहते हैं, हमारे नागरिकों का मनोबल तोड़ना तथा हमारे देश को अस्थिर करना चाहते हैं। एक राष्ट्र के रूप में हम शांत दिमाग से काम लेंगे, एकजुट रहेंगे तथा इस तरह के गंदे खेलों को सफल नहीं होने देंगे। अमेरिका ने इसे साल 2017 का पहला आतंकवादी हमला करार दिया है। सोयलु ने कहा, आतंकवादी को पकड़ने की कोशिश जारी है। सुरक्षा बलों ने जरूरी अभियान शुरू कर दिया है। हमलावर जल्द पकड़ा जाएगा। फिलहाल किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। तुर्की की कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नाइट क्लब बॉस्पोरस स्ट्रेट के पास होने की वजह से कुछ लोगों ने गोलीबारी से बचने के लिए समुद्र में छलांग लगा दी। उन्हें बचाने के लिए तटरक्षकों ने अभियान शुरू किया। तुर्की की संसद के पूर्व सदस्य अयकान एर्देमीर ने कहा, हमला पश्चिमी जीवनशैली पर है। यह तुर्की की धर्मनिरपेक्षता, शहरी जीवनशैली पर हमला है। इससे सांस्कृतिक संघर्ष और तुर्की में ध्रुवीकरण बढ़ेगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि नाटो के सहयोगी पर हुए हमले से आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष का हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है। अमेरिका ने साथ ही अपने नागरिकों से उस इलाके में नहीं जाने को कहा है, जहां हमला हुआ है।
You might also like

Comments are closed.