प्रति एक मिलीयन लीटर पानी पर 500 डॉलर तक शुल्क बढ़ा सकता हैं ओंटेरियो 

टोरंटो। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार भविष्य में ओंटेरियो वाटर बोतलिंग कंपनियों से एक मिलीयन लीटर पानी पर 500 डॉलर तक का अधिक शुल्क ले सकता हैं, जिसे अभी वर्तमान समय में केवल कुछ डॉलर तक लिया जाता हैं।  पिछले वर्ष जनता के कड़े विरोध के पश्चात सरकार द्वारा शीघ्र ही इसकी घोषणा की जा सकती हैं, वर्तमान में सभी वाटर-टेकिंग अनुमतियों के लिए एक मिलीयन लीटर पर केवल 3.71 डॉलर लिए जा रहे थे, जोकि ऊंट के मुहं में जीरा के बराबर था, सरकारी सूत्रों के अनुसार यह प्रस्ताव पारित होने के पश्चात अब यह शुल्क बढ़कर 503.71 डॉलर तक हो जाएगा, जिसे वाटर-बोतलिंग कंपनी को प्रति मिलीयन लीटर पर चुकाना अनिवार्य होगा। माना जा रहा हैं कि इसकी घोषणा आगामी 60 दिनों के अंदर हो सकती हैं। इससे भूजल के अधिक दोहन पर नियंत्रण के साथ साथ कंपनियों से जल प्राप्ति पर अधिक धन भी एकत्र किया जा सकेगा। इसके अलावा सरकार द्वारा जल्द ही जल के अन्य स्त्रोतो द्वारा भी पेयजल प्राप्त की अनुमति दी जा सकती हैं, जैसे कि औद्योगिक कार्यों के लिए समुद्री जल दोहन की अनुमति आदि। यह राशि औसतन रखी गई हैं जबकि इसकी अधिकतम सीमा 750 डॉलर तक हो सकती थी, इससे पर्यावरण पर भी इसका बुरा असर नहीं पड़ेगा।
ज्ञात हो कि सरकार ने पहले वाटर बोतलिंग कंपनियों के अनुमति आदेश पर भी नए नियम लागू कर दिए हैं, जिससे सभी मानकों पर खरी उतरने वाली कंपनियों को ही पेय जल बोतल प्लांट लगाने की अनुमति दी जा सके। इसी नई नीति के अंतर्गत नैस्ले ने भी अपनी कंपनी को बड़ाया हैं।
You might also like

Comments are closed.