मिसिसॉगा अभिभावकों को मिली लापता बच्ची
पुलिस द्वारा किडनेपरों की खोज जारी
मिसिसॉगा। 15 वर्षीय अगवा की गई लड़की को पुलिस द्वारा सुरक्षित छुड़वा लिया गया, परन्तु उसके अपहरणकर्त्ताओं का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया, लापता बच्ची की मां अलयाशा लॉन्गली ने मीडिया को बताया कि वह पुलिस का तहेदिल से शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने उनकी बच्ची को सुरक्षित बचा लिया, उनकी लड़की पिछले 20 घंटों से लापता बताई जा रही थी, उनकी मां ने आगे कहा कि मेरी बेटी अभी तक डरी हुई हैं, वह गत सोमवार को अपने मिसिसॉगा स्थित घर से लापता हुई थी, वह अभी इस अवस्था में नहीं कि उसके साथ क्या हुआ बता सकें। पुलिस के अनुसार पूछताछ जारी हैं और जल्द अपहरणकर्त्ताओं को पकड़ लिया जाएगा। कैन्डी और बॉब लॉन्गली ने बताया कि वह इस बात से प्रसन्न हैं कि उनकी लापता लड़की सुरक्षित घर वापस आ गई, अब वह पूर्ण रुप से सुरक्षित हैं और अपने परिजनों के साथ घर पर हैं। पील प्रांत पुलिस के जारी बयान में कहा कि डेरी रोड़ और मक्लॉघलीन रोड़ में प्रत्यक्षदर्शियों और बच्ची के बताए स्थान अनुसार उन लोगों के बारे में पता लग सकता हैं। अभी लापता बच्ची भी बहुत घबराई हुई हैं, वह किसी से अधिक नहीं बोल पा रही और न ही अपनी बात किसी के साथ साझा कर रही हैं। लेकिन उसके पिता का मानना हैं कि जल्द ही वह पहले की भांति सामान्य हो जाएगी।
Comments are closed.