इस वर्ष भी नहीं बढ़ पाएगा रियल इस्टेट व्यापार : सीआरईए
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार पिछले वर्ष घरों की बिक्री में अच्छा उछाल होने के कारण आर्थिक विकास में सहयोगी रहा, परन्तु जानकारों का मानना हैं कि इस वर्ष ऐसा नहीं रह पाएगा जिसका कारण घरों की बिक्री में कमी आना बताया जा रहा हैं। इस वर्ष नई केंद्रीय ऋणों में बढ़ोत्तरी के कारण भी लोगों को नए घर खरीदने में परेशानी आ सकती हैं। बताया जाता हैं कि देश के जीडीपी का 12 प्रतिशत सहयोग रियल स्टेट के द्वारा ही दिया जाता हैं। परन्तु जानकारों का मानना हैं कि इस वर्ष यह सहयोग कम रहने की संभावना हैं। यह आंकड़े सांख्यिकी कैनेडा द्वारा जारी किए अनुसार दिए गए हैं। क्लम्प ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नए रैग्युलेशन का अर्थ हैं कि ऋण, घरों के खरीददारों को बड़े भुगतानों और घरों के मूल्यों में बढ़ोत्तरी लोगों को परेशान कर सकता हैं। अक्टूबर में शहरी केंद्रों में पत्र की अल्प आपूर्ति भी इन बिक्री पर प्रभाव डालेगा। केवकीक ने कहा कि वैनकुवर इस उद्योग में एक बहुत बड़ा वितरक हैं, और पिछले चार या पांच माह में बाजार सही दिशा में आरंभ हो सकता हैं। रियल स्टेट एसोसिएशन जोकि 100,000 से अधिक रियल स्टेट ब्रोकरस, एजेन्टस और इससे संबंधित अन्य लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं के अनुसार इस उद्योग में लगभग 2.2 प्रतिशत की तुलना में कमी देखी गई, जोकि चिंता का विषय हैं। इसी प्रकार अन्य आंकड़ों में नवम्बर और दिसम्बर तक तीन प्रतिशत तक बिक्री में कमी देखी गई। जिसमें सबसे अधिक असर मैनलैंड, कालग्रे और द ग्रेटर टोरंटो एरिया आदि में दिखा।
Comments are closed.