प्रधानमंत्री द्वारा आगा खान के निजी हैलीकॉप्टर के प्रयोग पर हो सकती हैं जांच

औटवा। कैनेडा के नीतिशास्त्र के अनुसार प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो का परिवार के साथ आगा खान के निजी आईलैंड पर छुट्टियां बिताने का कार्यक्रम जांच के घेरे में आ सकता हैं। बताया जा रहा हैं कि प्रधानमंत्री ट्रुडो बहमास में स्थित आगा खान के निजी आईलैंड पर अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता कर आएं हैं, इस प्रकार किसी सरकार के सर्वोच्च पद पर आसीन किसी भी व्यक्ति को कार्य करना उसकी गरिमा को नष्ट करता हैं। सूत्रों के अनुसार आगा खान प्रधानमंत्री ट्रुडो की परिवारिक मित्र व सहयोगी हैं, इसके अलावा वह एक समाजसेवी और पैतृक रुप से एक धार्मिक नेता भी हैं जिसके लगभग 15 लाख मुस्लिम अनुयायी बताए जाते हैं। इतनी निकटता पर नीतिशास्त्र आयुक्त मैरी डॉसन ने अपनी संदिग्धता जाहिर की हैं। इसके अलावा ब्लेन कालकीन्स के पत्र में यह स्पष्ट हुआ कि दो रुढ़ीवादी सांसदों ने लिखित रुप से एक शिकायत दर्ज करवाई हैं, जिसमें डॉसन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री का आगा खान के निजी आईलैंड में रहने और आगा खान के प्राईवेट हैलीकॉप्टर के प्रयोग दोनों की गहराई से जांच करेगी। डॉसन ने आगे बताया कि वह इस बात की भी जांच करेंगे कि प्रधानमंत्री ने कही किसी नीति को तो नहीं तोड़ा जो किसी भी प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता, और कैनेडियन इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान इस प्रकार की घटना नहीं की हो। इन छुट्टियों में प्रधानमंत्री अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ लिबरल सांसद सीमस ओÓरेगन और लिबरल पार्टी अध्यक्ष अनन गैने के साथ गए थे। सभी लोग आगा खान के निजी हैलीकॉप्टर पर सवार होकर उनके निजी आईलैंड पर उतरे। एनडीपी नेता टॉम मलकेयर का इस विषय पर कहना हैं कि प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो भी एक अन्य कैनेडियन की भांति आम नागरिक हैं जिसे जनता से चुनकर एक सर्वोच्च पद पर आसीन किया हैं, उन्हें अपने इस पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए थी, न कि इसे तोड़कर दूसरों के समक्ष एक गलत संदेश देना चाहिए।
You might also like

Comments are closed.