कैनेडियन व्यापार वर्ल्ड : आने वाले सप्ताह में कुछ बातों पर रहेगा ध्यान

टोरंटो। क्या आप डायम करना चाहते हैं? क्योंकि आगामी सप्ताह में ब्रिटीश कोलम्बिया सरकार द्वारा पहली बार घर खरीदने वालो को 37,500 डॉलर तक में मुफ्त ब्याज योजना का प्रावधान दिया जा रहा है सरकार की योजना के अनुसार प्रांतीय आम चुनावों से पूर्व ही यह योजना लागूू कर दी जाएगी। इसमें उन लोगों को भारी मदद मिलेगी जिन्हें घरों के लिए डाउन पेमेंट देने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती हैं। लेकिन अर्थशास्त्रियों और अन्य विशेषज्ञों ने चेताया हैं कि इसके लिए रियल इस्टेट मार्केटों में घरों के मूल्यों में बहुत अधिक वृद्धि हो सकती हैं। उम्मीद की जा रही हैं कि 2017 में पिछले वर्ष की तुलना में घरों के मूल्यों में कम वृद्धि का आंकड़ा रहे। कैनेडियनस सरकारी ऋणों पर केंद्र के नए नियमों के कारण अधिक ब्याज देने के लिए भी तैयार रहें।
विकास, जोखिम और ट्रम्प :
द बैंक ऑफ कैनेडा ने पहली ब्याज दर की घोषणा कर दी हैं और जिसकी इस वर्ष की मनीटरी पॉलिसी रिपोर्ट बुधवार को आई, इसका सर्वेक्षण केंद्रीय बैंक के सहायकों द्वारा आर्थिक विकास और जोखिमों के आधार पर किया गया हैं, जिसे डॉनाल्ड ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से पूर्व ही घोषित कर दिया गया था।
आर्थिक वार्ता :
दैवॉस में होने वाली विश्व आर्थिक फॉरम में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने भाग नहीं लिया, परन्तु उन्होंने वैश्विक आर्थिक बदलावों को लेकर अपने कैबीनेट में छ: मंत्रियों के पदों पर बदलाव करके और नए मंत्रियों को शामिल करके उस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश की हैं। वैश्विक महत्ता के विषय पर इसके लिए वह विशेषज्ञों से वार्ता कर रहे हैं जिस टीम में राजनेता और उच्च वित्तीय सहयोगी भी शामिल हैं।
महंगाई :
गत दिसम्बर को जारी सांख्यिकी कैनेडा की रिपोर्ट के अनुसार महंगाई बढ़ गई हैं। आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष मूल्यों में अधिकता बनी रहने की संभावना और अधिक हैं विशेषतौर पर खाने के सामनों में जैसे सब्जियों आदि में ”क्वालिफ्लावर संकट ” देखा जा सकता हैं।

 

You might also like

Comments are closed.