ट्रम्प युग के साथ मिलकर काम करने के लिए कैनेडा को बढ़ानी होगी अपनी क्षमता
औटवा। ट्रुडो सरकार के वरिष्ठ जानकारों का मानना हैं कि विश्व के पटल में डोनाल्ड ट्रम्प के नए युग का आरंभ हो चुका हैं, और कैनेडा को भी विश्व के सबसे ताकतवर देश के साथ मिलकर काम करने के लिए अपनी शक्तियों में भी बदलाव करना होगा जिससे उसकी दक्षता और अधिक प्रभावी हो सके। मक्कीनसे एंड कं. के परामर्श निदेशक व वैश्विक प्रबंधक डॉमीनिक बारटन का कहना हैं कि अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हुई कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की नई नीति क्या होगी, परन्तु कैनेडा को इसके लिए पूर्व से ही तैयारी आंरभ कर देनी चाहिए जिससे उद्योगों व करों के बदलाव के लिए वह तैयार रहें और किसी भी बदलाव को कैनेडा दक्षता के साथ सहन कर सकें। बारटन ने कहा कि यदि लोग आगामी बजट के बारे में सोच रहे हैं और वह यह आशा कर रहे हैं कि करों में कटौती होगी तो वह शायद गलत भी हो सकते हैं क्योंकि देश की आर्थिक स्थिति के अनुसार अभी किसी भी प्रकार की छूट या कटौती बदलाव के इस युग के लिए सही साबित नहीं होगी। ट्रम्प के अनुसार आगे की रणनीति तैयार की जा रही हैं, और उसके वादे के मुताबिक उसने कैनेडा और सभी पड़ोसी देशों के साथ घनिष्ठता बनाऐ रखने का अपना वादा सदैव ही दोहराया हैं। उन्होंने आगे कहा कि यद्यपि ट्रम्प की जीत कैनेडा के मानकों के अनुसार नहीं हुई परन्तु फिर भी हमें वर्तमान स्थितियों के बारे में सोचना होगा और सदैव उसके लिए तैयार रहना चाहिए। सूत्रों के अनुसार यह बदलाव नवनिर्वाचित अमेरिकन राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प के अंतरराष्ट्रीय कार्यों के साथ कैनेडियन संबंधों में प्रगाढ़ता लाने के लिए लिया गया। इसके लिए उन्होंने अपना विश्वास क्रिस्टीया फ्रीलैंड पर जताया, जोकि अमेरिका की पूर्व अर्थशास्त्र पत्रकारिता के पद पर कार्य कर चुकी हैं और माना जा रहा हैं कि वहां की विदेश नीतियों का अच्छा ज्ञान भी रखती हैं। ट्रुडो ने अपनी प्रैस कॉन्फ्रेन्स में बताया कि वैश्विक नीतियों को देखते हुए अवसरों और चुनौतियों को पार करने के लिए इस प्रकार का बदलाव आवश्यक था, इसी कारण से हमने स्टीफन डायन के स्थान पर फ्रीलैंड को नियुक्त किया। प्रधानमंत्री के अनुसार जो मंत्री अपने कार्यों में कमजोर हैं उनके कार्य स्थलों में बदलाव किया जाएगा और जो मंत्री अपने कार्यों में दक्ष रहें उन्हें उन्नति दी जाएगी, कुछ कमजोर मंत्रियों के विदाई के भी स्पष्ट संकेत दिए गए। अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प द्वारा भी अपने कार्यों में गतिशीलता लाने के लिए जैसे नए रक्त संचार की बात उठाई गई, उसी प्रकार प्रधानमंत्री द्वारा भी अपने कैबीनेट में बदलाव द्वारा नई विकास की राहें खोलने की जानकारी दी गई।
Comments are closed.