स्पीडिंग टिकटों के भुगतान नहीं करने पर नहीं मिलेंगे लाईसेंस प्लेट्स
टोरंटो। ओंटेरियो में रफ्तार चाहने वालों को जल्द ही और अधिक धन चुकाना होगा, जिसके अनुसार प्रांत द्वारा नगरपालिकाओं को यह शक्ति दी गई कि वे भुगतान नहीं करने वालों को लाईसेंस प्लेटस निर्गमित नहीं करेंगे। लिबरल सरकार के बदलाव के अंतर्गत यह अधिनियम मई से प्रभावित होगा, लोग जिन्होंने अपने ड्राईविंग-आधारित अपराधों का जुर्माना नहीं भरा हो, जैसे जिन्होंने रफ्तार और ड्राईविंग में लापरवाही आदि अपनाया हो, ऐसे लोगों को उनकी प्लेटस का पुन: नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। वर्तमान प्लेट के आवेदन के लिए अभी केवल प्रशासन ही अनुमति दे रहा हैं, जिसके लिए वे ड्राईविंग संबंधी सभी अपराधों जैसे पार्किंग टिकटों और रेड-लाईट कैमेरा जुर्माना आदि को देखा जाएगा। प्रांत में नगरपालिकाओं को अब तक इस प्रकार के जुर्माने से 1.4 बिलीयन डॉलर का जुर्माना एकत्र करना होगा इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात अधिनियम के अंतर्गत आने वाले जुर्माने भी शामिल किए गए हैं। इनमें से कुछ जुर्माना 50 वर्षों से भी पुराना हैं और उन्हें शीघ्र ही प्राप्त करना आसान नहीं हैं। सरकार इस प्रक्रिया पर नियंत्रण के लिए पिछले सात वर्षों से प्रयासरत हैं। इन सात वर्षों में भी जुर्माने की केवल एक चैथाई राशि ही वापस आ पाई हैं। परिवहन मंत्री स्टीवन डेल डुका के अनुसार इस नई नीति के फलस्वरुप नगरपालिकाएं इतनी बड़ी राशि को प्राप्त करने में सक्षम नहीं हो सकेगी। जिसके लिए एक बड़ी योजना के साथ काम करना होगा और लगभग 500 मिलीयन डॉलर की राशि को उत्तम प्रयासों से ही प्राप्त किया जा सकेगा। डेल डुका ने आगे कहा कि स्पीडिंग टिकटों का भुगतान न करने वालों के लाईसेंस पहले ही रद्द किए जा चुके हैं, सरकार इसमें कठोरता लाने के लिए यह भी प्रयास करेगी कि वह रद्द हुए लाईसेंसों का पुन: नवीनीकरण नहीं करेगी, तभी जो व्यक्ति चालाकी से अपना जुर्माना बचाने की कोशिश भी करें वे ऐसा नहीं कर पाएं।
Comments are closed.