गठबंधन को मजबूत बनाने की दिशा में काम करूंगा: मैट्टिस

वाशिंगटन। अमेरिका के नए रक्षा मंत्री जनरल (अवकाश प्राप्त) जेम्स ‘‘मैड डॉग’’ मैट्टिस ने सहयोगियों के साथ अपने सैन्य और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने तथा ‘‘रक्षा क्षेत्र में खर्च होने वाले करदाताओं के प्रत्येक डॉलर का सदुपयोग करने’’ का संकल्प लिया। रक्षा मंत्री के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद मैट्टिस ने कहा, ‘‘हमारा प्रत्येक कदम यह सुनिश्चित करने वाला होगा कि हमारी सेना वर्तमान में और भविष्य में भी लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहे।’’ सीनेट की ओर से मैट्टिस की नियुक्ति को मंजूरी मिलने के बाद उपराष्ट्रपति माइक पेन्स ने व्हाइट हाउस में उन्हें कल पद की शपथ दिलायी। मैट्टिस ने कहा, ‘‘यह स्वीकार करते हुए कि कोई देश मित्रों के बगैर सुरक्षित नहीं है, हम अपने सहयोगियों के साथ संबंध मजबूत बनाने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, हम रक्षा क्षेत्र में खर्च होने वाले कारदाताओं के एक-एक डॉलर की पूरी कीमत वसूलने को प्रतिबद्ध हैं, ताकि कांग्रेस और अमेरिका के लोगों का विश्वास अर्जित कर सकें।’’

 अमेरिकी मरीन कोर के जनरल (अवकाश प्राप्त) मैट्टिस की नियुक्ति को सीनेट की मंजूरी मिलने के साथ ही कल उन्होंने शपथ ग्रहण की। रक्षा विभाग को अपने पहले संदेश में मैट्टिस ने कहा, ‘‘वापस आकर अच्छा लग रहा है और बतौर रक्षा मंत्री आपके साथ काम करने का मौका पाकर मैं गौरवान्वित हूं।’’ मैट्टिस ने कहा, ‘‘खुफिया समुदाय के साथ मिलकर, हम अपने देश के प्रहरी और रखवाले हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश की मूलभूत एकता को देखने के लिए हमें बस विभाग के वर्दीधारी और असैन्य कर्मचारियों तथा उनके परिवारों की ओर देखने भर की जरूरत होती है।’’  व्हाइट हाउस ने अमेरिकी सेना को पुन: मजबूती से खड़ा करने की योजना के तहत कांग्रेस में नया बजट पेश करने की घोषणा भी की। इसने कहा, ‘‘भविष्य में हमारी रक्षा योजनाओं के लिए हम अपने सैन्य नेतृत्व को साजो-सामान मुहैया कराएंगे।’’ उसने कहा, ‘‘हम अत्याधुनिक मिसाइल सुरक्षा प्रणाली विकसित करेंगे ताकि ईरान और उत्तर कोरिया जैसे राष्ट्रों की ओर से होने वाले मिसाइल हमलों से सुरक्षा की जा सके।’’ सीनेट में नियुक्ति की मंजूरी के लिए पिछले सप्ताह आयोजित सुनवायी के दौरान मैट्टिस ने कहा था कि अमेरिका के लिए भारत बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे हितों तथा साझा लोकतांत्रित मूल्यों की रक्षा हेतु अमेरिका की नीति भारत के साथ दीर्घकालिक रणनीतिक संबंध बनाए रखने की होनी चाहिए।’’ समिति के सदस्यों के प्रश्नों के लिखित उत्तर में मैट्टिस ने रेखांकित किया था कि अमेरिका और भारत ने हाल ही में महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारों के रूप में अपना संबंध सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा था, ‘‘भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और ‘‘हमारा संबंध सबसे महत्वपूर्ण है।’’ मेरे विचार में, हाल के वर्षों में अमेरिका-भारत संबंध, विशेष रूप से सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में, बहुत मजबूत हुए हैं।’’
You might also like

Comments are closed.