गठबंधन को मजबूत बनाने की दिशा में काम करूंगा: मैट्टिस
वाशिंगटन। अमेरिका के नए रक्षा मंत्री जनरल (अवकाश प्राप्त) जेम्स ‘‘मैड डॉग’’ मैट्टिस ने सहयोगियों के साथ अपने सैन्य और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने तथा ‘‘रक्षा क्षेत्र में खर्च होने वाले करदाताओं के प्रत्येक डॉलर का सदुपयोग करने’’ का संकल्प लिया। रक्षा मंत्री के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद मैट्टिस ने कहा, ‘‘हमारा प्रत्येक कदम यह सुनिश्चित करने वाला होगा कि हमारी सेना वर्तमान में और भविष्य में भी लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहे।’’ सीनेट की ओर से मैट्टिस की नियुक्ति को मंजूरी मिलने के बाद उपराष्ट्रपति माइक पेन्स ने व्हाइट हाउस में उन्हें कल पद की शपथ दिलायी। मैट्टिस ने कहा, ‘‘यह स्वीकार करते हुए कि कोई देश मित्रों के बगैर सुरक्षित नहीं है, हम अपने सहयोगियों के साथ संबंध मजबूत बनाने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, हम रक्षा क्षेत्र में खर्च होने वाले कारदाताओं के एक-एक डॉलर की पूरी कीमत वसूलने को प्रतिबद्ध हैं, ताकि कांग्रेस और अमेरिका के लोगों का विश्वास अर्जित कर सकें।’’
Comments are closed.