संयुक्त यूरोपीय संसद में ईयु-कैनेडा उद्योग डील को मिली सहमति

ब्रुसेल्स। सूत्रों के अनुसार उद्योग जगत के लिए एक खुशखबरी यह हैं कि संयुक्त यूरोपीय संसद में संयुक्त यूरोप व कैनेडा के मध्य होने वाले व्यापार समझौते को लेकर चल रही चर्चा का सकारात्मक परिणाम आया हैं। अधिकारियों के अनुसार अगले हफ्ते ट्रेड कमेटी द्वारा यह डील प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी और जिसे अगले माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। डील होने के पश्चात अक्टूबर तक इस पर हस्ताक्षर होने की संभावना हैं। अभी इस डील को ईयु संसद में रेटीफीकेशन की आवश्यकता हैं, जिसे ट्रेड कमेटी ने 25-15 के अंतराल से पार कर लिया हैं और माना जा रहा हैं कि अगले माह तक इसे विधानसभा में भी मत मिल जाएगा। इस डील से यह भी माना जा रहा हैं कि दोनों देशों के मध्य 12 बिलीयन युरों का व्यापार होगा जिससे दोनों देशों की आर्थिक उन्नति को सहयोग मिलेगा और विकास की एक नई प्रथा आरंभ होगी। इसके अलावा दोनों देश पर्यावरण सुरक्षा और सामाजिक मुद्दों पर भी आपसी सहमति बनाएंगे। जिन मुद्दों पर अभी विश्व में चर्चा की भारी आवश्यकता हैं।
You might also like

Comments are closed.