मानव अंगों व टीशू दान की रिपोर्ट से औटवा अस्पतालों की ख्याति बढ़ी

औटवा। ट्रिलीयुम गिफ्ट ऑफ लाईफ नेटवर्क द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछली तिमाही में द यूनिवर्सिटी ऑफ औटवा हार्ट इन्सटीट्यूट और द चिल्ड्रनस हॉस्पीटल ऑफ ईस्टर्न ओंटेरियो (सीएचईओ) दोनों ने अपने अधिसूचना व परिवर्तन दरों को 100 प्रतिशत तक प्राप्त किया जोकि उल्लेखनीय कार्य हैं। यह कार्य उनके द्वारा मानव अंगों व टीशू दान कार्यों को भली प्रकार से पूर्ण करने के लिए आंका गया। अधिसूचना दर अपना मूल्यांकन उस समय के अनुसार करती हैं जब किसी मरीज को बहुत अधिक चिकित्सा सेवा की आवश्यकता होती हैं या कोई अन्य मरीज अपना किसी अंग के दान का इच्छुक हो, जिस कार्य में ये दोनों संस्थाओं ने पिछले तीन माह में अद्वितीय कार्य किया। हार्ट इन्सटीट्यूट के मेडीकल निदेशक डॉ. बरनी मक्डॉनाल्ड ने कहा कि अस्पताल के अच्छे कार्य का श्रेय सभी को जाता हैं जिन्होंने हार्ट ट्रान्सप्लांट आदि ऑपरेशनों को बहुत गंभीरता से किया, और प्रत्येक मरीज का सटीकता से ध्यान रखा जिससे किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व में इस प्रकार के अंगों के हस्तांतरण में कई प्रकार की अनदेखी की जाती थी, जिससे कार्यों में उतनी पारदर्शिता नहीं रहने के कारण कार्य उचित नहीं हो पाता था, परन्तु अब ऐसा नहीं। उन्होंने ट्रिलीयुम गिफ्ट ऑफ लाईफ नेटवर्क का भी धन्यवाद दिया जिसके कारण यह प्रयास संभव हो सका, और आज उन्हें इस प्रकार के कार्यों की पूरे देश के चुनिंदा अस्पतालों में ख्याति मिली उनके मार्गदर्शन से ही उन्होंने यह कार्य पूर्ण किया हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे।
You might also like

Comments are closed.