पाकिस्तानी वायुसीमा में घुसे भारतीय लड़ाकू विमान

इस्लामाबाद, पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत के दो लड़ाकू विमान मंगलवार को उसकी वायुसीमा में दाखिल हुए। ये विमान पंजाब के अंदर तीन नॉटिकल मील तक आ गए थे। विदेश मंत्रालय ने घटना पर आधिकारिक आपत्ति जताई है।
मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि हमने भारतीय दूतावास को इस संबंध में अपनी गंभीर चिंताओं से अवगत करा दिया है। हम इसे 1991 में हुए समझौते का उल्लंघन मानते हैं और नई दिल्ली से मांग करते हैं कि वह दोनों देशों के बीच हुए सभी समझौतों का पालन करे। भारत-पाक समझौते के मुताबिक, लड़ाकू विमानों को एक-दूसरे की वायुसीमा के 10 किमी के अंदर नहीं आना चाहिए।
इससे पहले पाकिस्तानी वायुसेना ने बताया था कि लाहौर से 200 किमी दूर पाकपत्तन जिले में सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर दो भारतीय लड़ाकू विमान चार किमी अंदर तक आ गए थे। दोनों विमान करीब दो मिनट तक पाकिस्तानी वायुसीमा में रहे। भारतीय वायुसेना की प्रवक्ता स्क्वाड्रन लीडर प्रिया जोशी ने नई दिल्ली में कहा था कि ये लड़ाकू विमान ट्रेनिंग पर थे। ऐसा लगता है कि वे सीमा के ज्यादा नजदीक पहुंच गए थे। हमने इस संबंध में पाकिस्तानी अधिकारियों को सूचित कर दिया है।

You might also like

Comments are closed.