अफ्रीका में सैनिक तैनाती को लेकर हो सकती हैं देरी

लिबरल सरकार द्वारा सैनिक कार्यवाही को अभी कुछ समय के लिए रोक दिया गया, जिसका प्रमुख कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नई नीतियों को बताया जा रहा हैं, जिसकी प्राथमिकताओं के अनुसार ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

टोरंटो। रक्षामंत्री हरजीत सज्जन द्वारा बताई व्याख्या के अनुसार इससे पूर्व कैनेडियन सैनिक अफ्रीका की मदद हेतु क्रिसमस से पूर्व जाने वाले थे, परन्तु अब इसका फैसला थोड़े समय पश्चात लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी इसकी तिथि निश्चित नहीं की गई, हमारे अनुसार यह निर्णय लेने का अभी सही समय नहीं आया हैं। वैश्कि बदलावों के कारण तेजी से बदलते परिवेश में इसे संगठित करना बहुत आवश्यक हैं कि सही निर्णय लिया जाएं। लेकिन इसके अलावा रक्षामंत्री ने यह भी माना कि इसके लिए अभी और अधिक चर्चा नहीं की जाएंगी, परन्तु सही निर्णय अमेरिकी नवनिर्वाचित रक्षा सचिव जैम्स मैटीस की वार्ता के पश्चात ही लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार अमेरिका भी अपनी बदली हुई नीतियों के कारण अफ्रीका में सैन्य मदद में भी बदलाव कर सकता हैं। जिसे देखते हुए कैनेडा द्वारा इसमें बदलाव संभव हैं। सज्जन ने आगे कहा कि कैनेडा सभी पहलुओं पर गौर करके ही इस बारे में कोई निर्णय ले सकता हैं, लेकिन इसका वास्तविक निर्णय रिट्रीट कैबीनेट में ही होगा।
You might also like

Comments are closed.