ट्रम्प जल्द करेंगे ट्रुडो के साथ भेंटवार्ता
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो द्वारा भी नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह पर बधाई संदेश भिजवाया गया। जिसके जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा बताया गया कि गत शनिवार को दोनों प्रमुखों ने टेलीफोनिक वार्ता की, जिसमें जल्द ही दोनों देशों के आर्थिक विकास और उन्नति के कार्यों को करने के लिए एक सुनिश्चित भेंटवार्ता करने का निश्चय किया गया हैं, परन्तु अभी यह सुनिश्चित नहीं हुआ कि यह कब होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा यह भी बताया गया कि कैनेडा-अमेरिका आर्थिक संबंधों की मजबूती के लिए दोनों देशों का प्रगति पथ पर एकसाथ बढ़ाना समय की आवश्यकता भी हैं। कैनेडा का निर्यात व्यापार 35 अन्य देशों के साथ सुचारु रुप से अग्रसित हो रहा हैं, जिसका लोहा ट्रम्प भी मान चुके हैं, और जिसके कारण वह भी इस श्रृंखला से जुड़कर अमेरिकी रिश्तों में और अधिक मजबूती लाना चाहते हैं। गौरतलब हैं कि दोनों नेताओं ने पिछले वर्ष नवम्बर में भी टेलिफोन से वार्ता की, और भविष्य की नीतियों पर गहन चर्चा भी की, जिसके परिणामस्वरुप आज कैनेडा-अमेरिका के रिश्तों में किसी भी प्रकार की कोई संदिग्धता नहीं दिख रहीं। ट्रम्प के प्रवक्ता सीन स्पाईसर ने बताया कि आगामी दिनों में दोनों देशों के प्रमुखों द्वारा अवश्य ही एक प्रगतिशील वार्ता होगीं जिसका लाभ दोनों देशों को मिलेगा और इसके साथ ही व्यापार व संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। ट्रुडो ने अपनी प्रैस कॉन्फ्रेन्स में बताया कि वैश्विक नीतियों को देखते हुए अवसरों और चुनौतियों को पार करने के लिए इस प्रकार का बदलाव आवश्यक था, इसी कारण से हमने स्टीफन डायन के स्थान पर फ्रीलैंड को नियुक्त किया। उन्होंने यह भी माना कि कैनेडा के अधिकतर बड़े शहरों में अमेरिकी उत्पादों की भरमार हैं, इन वस्तुओं का बहुत अधिक मात्रा में कैनेडियनस द्वारा प्रयोग किया जाता हैं। इसी रिश्तों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए यह वार्ता और अधिक आवश्यक व महत्वपूर्ण हो गई हैं।
Comments are closed.