पुलिस ने तकसीम स्क्वायर से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा

इस्तांबुल, तहरीर चौक बन चुके तुर्की के तकसीम स्क्वायर पर मंगलवार को पुलिस ने दोबारा कब्जा जमा लिया। प्रदर्शनकारियों ने इस इलाके पर 10 दिनों से कब्जा जमाया हुआ था। सुबह से ही सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने बख्तरबंद गाडिय़ों के साथ तकसीम स्क्वायर को घेर लिया था। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार करते हुए पूरे इलाके को खाली कराना शुरू कर दिया। इससे पहले प्रधानमंत्री रेसेप तैयप एरदोगान ने कहा था कि वह प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करेंगे।
पीएम की घोषणा से निश्चिंत प्रदर्शनकारियों को उस समय झटका लगा, जब पुलिस की कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस ने कहा कि वह प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाए गए बेरीकेड, झंडों और बैनरों को वहां से हटाना चाहती थी। कार्रवाई के बाद इस्तांबुल के गवर्नर हुसैन अवनी मुतलू ने ट्विटर पर लिखा कि इस कार्रवाई के पीछे हमारी नीयत में खोट नहीं था। हम गेजी पार्क और तकसीम को हाथ भी नहीं लगाएंगे। न ही किसी प्रदर्शनकारी को छुआ जाएगा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील भी की।

You might also like

Comments are closed.