बान नहीं लड़ेंगे दक्षिण कोरिया का राष्ट्रपति चुनाव

सोल। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून ने कहा कि वह दक्षिण कोरिया का राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस हैरान करने वाली घोषणा के साथ ही प्रतिस्पर्धा से एक अहम शख्सियत अलग हो गई और देश में पहले से जारी राजनीतिक उथल-पुथल अब और अधिक बढ़ गई है। अचानक बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में बान ने कहा कि वह देश के राजनीतिक प्रतिष्ठान से निराश हैं। अधिक जानकारी दिए बिना उन्होंने कहा कि देश में व्यापत संकट को खत्म करने एवं एकता स्थापित करने के लिए उन्होंने पूरी निष्ठा से प्रयास किया लेकिन राजनीतिक बदनामी और उन्हें निशाना बनाने वाली ”झूठी खबरों’’ ने ”विशुद्ध देशभक्ति’’ और राजनीतिक सुधार की उनकी कोशिशों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। दक्षिण कोरिया की राजनीति बड़े पैमाने पर घोटालों जिसके चलते लाखों लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के लिए उतरने को मजबूर हो गए, देश की राष्ट्रपति पार्क गेन्यू हे के महाभियोग और प्रधानमंत्री के अधिकारों को छीनने के चलते सुर्खियों में रही है।

You might also like

Comments are closed.