पाकिस्तान ने रक्षा बजट 15 फीसद बढ़ाया
इस्लामाबाद,पाकिस्तान में नवाज शरीफ ने सत्ता संभालने के साथ ही सेना को तोहफा दे दिया है। सरकार ने देश का रक्षा बजट 15 फीसद बढ़ाकर 627 अरब रुपये कर दिया है। वित्त वर्ष 2013-14 के लिए देश का कुल बजट 3.985 खरब रुपये का है। थलसेना को 301.54 अरब, वायुसेना को 131.18 अरब और नौसेना को 62.80 अरब रुपये मिले हैं। बजट दस्तावेज संसद में पेश कर दिए गए हैं। पिछले वित्त वर्ष में पाकिस्तान सेना को 545 अरब रुपये मिले थे।
पीएमएल-एन सरकार ने रक्षा उत्पादन विभाग को 230 करोड़ रुपये दिए हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों को 342.3 करोड़ और नई स्कीमों के लिए 12.2 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। परमाणु ऊर्जा कमीशन के लिए 5,230 करोड़ रुपये रखे गए हैं।
Comments are closed.