लिंडा जैफरी को बताने होंगे रोजगार के अवसर

तभी उनकी यात्रा को सफल माना जाएंगा

ब्रैम्पटन। सूत्रों के अनुसार मेयर लिंडा जैफरी को अपनी यात्रा के दौरान ही अपनी योजनाओं का खुलासा करना होगा जिससे कि यूएई के वरिष्ठ नेता उनकी रोजगार सृजन योजनाओं से संतुष्ट हो सके और अपने निवेश हेतु ब्रैम्पटन को ही चुने। वैसे जैफरी ने नववर्ष के आगमन पर ही अपनी योजनाओं को तैयार कर लिया था। जिसके अनुसार वित्तीय नेताओं को संबोधन में उन्होंने राज्यों के वर्णन का पूरा ब्यौरा भी दिया। दुबई की औद्योगिक यात्रा के अंतर्गत मेयर सभी व्यापारिक वर्गों को और उनके समर्थकों को आर्थिक संबंधित सभी पहलुओं पर गौर करने की सिफारिश करेगी। ब्रैम्पटन के जुड़ने से प्रांतीय व वैश्विक दोनों वर्गों को लाभ होगा। मेयर ने यह भी बताया कि प्रांत की नई घोषणा के अनुसार नए विश्वविद्यालय परिसर की घोषणा भी की जा सकती हैं। पील मैमॉरियल हैल्थ सेंटर के खुलने के साथ साथ और भी कई विकास योजनाओं को गति दी जाएगी।लेकिन जैफरी का सबसे बड़ा लक्ष्य रोजगार सृजन का होगा, जिसे उन्हें हर हालत में हल करना होगा, जोकि आंकड़ों के अनुसार 2014 में 8.1 प्रतिशत  थी। ब्रैम्पटन में हमें व्यापारियों को आकर्षित करने के और अधिक उपाय सोचने होगें तभी हमारा लक्ष्य पूरा हो पाएंगा। इस वर्ष की आर्थिक योजनाओं के अंतर्गत कैनन, एयर कैनेडा और एमेजॉन आदि के भारी योगदान की उम्मीद जताई जा रही हैं। इन सबके अलावा स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र का उद्देश्य भी पूरा करना ही मुख्य उद्देश्य होगा।

You might also like

Comments are closed.