इस उपद्रव के बाद भी क्यूबेक के दरवाजे सभी के लिए खुले : प्रीमियर

मॉन्ट्रीयल। प्रीमियर फिलीप कॉयुईलपी ने कहा कि क्यूबेक मस्जिद में हुए भारी उपद्रव के पश्चात भी हम किसी धर्म या जाति के विरुद्ध नहीं हैं, यह एक आतंकी कार्यवाही हैं जिसका कोई धर्म नहीं होता, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रांत में सभी प्रकार के लोगों का स्वागत हैं जो देश में सभी नागरिक नियमों का पालन करके प्रवेश करेंगे, कैनेडा सदा ही प्रवासियों और शरणार्थियों का सम्मान करता रहा हैं और आगे भी करेगा। उन्होंने कहा कि घटना के पश्चात कई तरह के गलत खबरों व अफवाहों का बाजार गर्म हैं परन्तु आम जनता इस ध्यान न दें और शांति व सुरक्षा बनाएं रखें। यह समय क्यूबेक के लिए एक टर्निंग प्वाइंट सिद्ध होगा, जब लिया गया कोई भी निर्णय इसके भविष्य को निश्चित करेगा। इसलिए हमें बहुत सोच समझकर कोई भी घोषणा करनी होगा और निर्णय लेना होगा।
You might also like

Comments are closed.