पीएमओ ने क्यूबेक गोलीबारी पर ट्विट के लिए फॉक्स न्यूज बंद किया

औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो के कार्यालय से एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर क्यूबेक सिटी में गोलीबारी का दोषी मॉरोकन को बताया गया, यह खबर फॉक्स न्यूज पर प्रसारित की जा रही थी, जिस आपत्ति जताते हुए इसे बंद करवा दिया गया हैं। पीएमओ के संचार निदेशक केटे परचेज ने बताया कि यह एक गलत व भ्रामक खबर हैं जिसे फॉक्स न्यूज चैनल द्वारा प्रसारित किया जा रहा था, उसे लिखित पत्र देकर बंद करवा दिया गया हैं। परचेज ने आगे अपने पत्र में लिखा कि कैनेडा एक स्वतंत्र देश हैं और यहां सभी धर्मों व जातियों के लोगों का स्वागत हैं, हमारे यहां पहले से ही बहुत प्रवासी व शरणार्थी आवास करते हैं, जिनके कारण देश को कोई परेशानी नहीं हुई और यह आशा की जाती हैं कि भविष्य में भी कोई परेशानी नहीं होगी। यद्यपि फॉक्स न्यूज डॉट कॉम के प्रबंध निदेशक रेफेट कैपलन ने बाद में पत्र टिवट करके अपने प्रसारण पर खेद जता दिया जिससे मामला सुलझ गया। वैसे अभी इस हमले के हमलावरों के बारे में संदिग्धता बरकरार हैं।
You might also like

Comments are closed.