मिसिसॉगा ने जातिवाद को नकारा
कहा सभी धर्मों के लोगों का स्वागत हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आव्रजन नियमों में बदलाव के पश्चात दिया ये संबोधन
मिसिसॉगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए प्रतिबंद्धों के पश्चात अपनी प्रतिक्रिया दर्शाते हुए मिसिसॉगा मेयर बोनी क्रॉम्बी ने कहा कि हम कतई भी जातिवाद, भेदभाव या गलत नीतियों का समर्थन नहीं करेंगे, ये शहर सभी धर्मों के लोगों का सम्मान करता हैं, और उनका तहे दिल से स्वागत करता हैं। उन्होंने आगे कहा कि मिसिसॉगा दुनिया के सभी लोगों का घर हैं और यहां कभी भी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होता चाहें वह कैनेडियन हो या कोई अन्य प्रवासी, उन्होंने अपने संदेश में यह भी कहा कि कैनेडा ने पिछले वर्ष ही 25,000 सीरिया शरणार्थियों को शरण दी, जोकि एक मिसाल हैं, इसमें सिटी ऑफ मिसिसॉगा का भी पूर्ण सहयोग रहा। इस वर्ष कैनेडा अपनी स्थापना का 150 वां समारोह मनाने जा रहा हैं, ये समारोह पूरे वर्ष चलने वाला हैं, इसकी तैयारियों के लिए भी हमने देश-विदेश के कई कलाकारों व लोगों को आमंत्रित किया हैं, यहीं इस बात का सबूत हैं कि हम विभिन्न संस्कृति व धर्मों के मिलाप में कितना विश्वास रखते हैं। और यह उत्सव विश्व के विभिन्न संस्कृतियों का मेल बनकर दुनिया में एक मिसाल पेश करेगा।
Comments are closed.