ट्रुडो ने मुसलमानों से कहा कि हम आपके साथ हैं

औटवा। कैनेडा के क्यूबेक शहर में मस्जिद में हुए आतंकी हमले के पश्चात देश में घबराएं हुए मुसलमानों को दिए अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दु:ख के समय में हम सब साथ मिलकर खड़े हैं, और जैसे पूरा परिवार दु:ख के समय एकजुटता दिखाता हैं तो उस परिवार को कोई अन्य नुकसान नहीं पहुंचा सकता, उसी प्रकार हमारे देश के सभी नागरिकों पर कोई भी किसी प्रकार की हिंसात्मक कार्यवाही नहीं कर सकता। परंतु इस घटना के पश्चात देश में छुपें अज्ञात लोगों के विरोध में छानबीन और अधिक बढ़ा दी गई हैं। प्रधानमंत्री ने माना कि यह घटना बहुत दुखद हैं, और इस प्रकार मस्जिद जैसी पाक जगह में इस प्रकार का कार्य होना कथित रुप से निदंनीय हैं, जिसके आरोपियों को बक्शा नहीं जा सकता। कैनेडा सदैव ही आतंक के विरोध में खड़ा रहा हैं, आतंकी गतिविधियों की आड़ में कैनेडा को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को चेताते हुए ट्रुडो ने कहा कि हमारे देश में किसी भी प्रकार का जातिवाद नहीं हैं, और उनके इस कुकृत्य से डरकर हम किसी एक धर्म की निंदा या प्रशंसा कभी नहीं करेगें, इसके विरोध में कैनेडा सदा खड़ा था, और भविष्य में खड़ा भी रहेगा। मारे गए पीड़ितों के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वर के घर में मारे गए लोगों को सदैव लोग याद रखते हैं, और उनके हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। ट्रुडो के साथ साथ अन्य नेताओं ने भी अपनी सहानुभूति पीड़ितों के परिजनों से जताई और कहा कि हम सब आतंक की इस लड़ाई में ट्रुडो के साथ हैं उन सभी ने ट्रंप द्वारा लागू नई वीजा नीति का भी भारी विरोध जताया।
You might also like

Comments are closed.