पोप फ्रांसिस ने वेटिकन में गे लॉबी और भ्रष्टाचार की बात स्वीकारी
वेटिकन सिटी, वेटिकन में समलैंगिक संबंधों और फैलता भ्रष्टाचार इन दिनों सबसे बड़ा मुद्दा है। अब पोप फ्रांसिस ने पहली बार खुद स्वीकार किया कि वेटिकन में गे समर्थक लॉबी और भ्रष्टाचार मौजूद है।
चिली की कैथोलिक वेबसाइट रिफलेक्शन एंड लिबरेशन के मुताबिक, पोप ने यह विचार छह जून को लैटिन अमेरिका और कैरबियाई प्रतिनिधियों (सीएलएआर) के साथ मुलाकात के दौरान रखे। कोलंबिया स्थित संगठन सीएलएआर ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, पोप के विचारों के छपने पर संगठन ने माफी भी मांग ली है। मुलाकात के दौरान पोप ने कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने चर्च केंद्रीय प्रशासन कुरिया के सामने आ रही समस्याओं पर भी बातचीत की। पिछले साल कुरिया में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था।
सीएलएआर अधिकारियों ने कहा कि कुरिया में पवित्र लोग हैं। लेकिन, भ्रष्टाचार रूपी राक्षस कुछ लोगों को प्रभावित कर रहा है। गे लॉबी भी इनमें मौजूद है। हम इन समस्याओं से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे। हालांकि, यह सब कुछ छपना नहीं चाहिए था। वेटिकन के प्रवक्ता फेड्रिको लोंबार्डी ने कहा कि यह एक निजी मुलाकात थी। इसलिए हम इस पर कुछ भी नहीं बोलना चाहते। पोप बेनेडिक्ट-16 ने 28 फरवरी को इस्तीफा देने के समय फ्रांसिस के लिए एक टॉप सीक्रेट रिपोर्ट छोड़ी थी। इस रिपोर्ट में मीडिया को लीक किए गए दस्तावेज मामले की जांच का भी जिक्र था। रिपोर्ट में कहा गया था कि कुरिया में कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार और आपसी लड़ाई आम है।
Comments are closed.