रोड़ टोल प्रस्ताव के स्थगन के पश्चात वीन मिली टोरी से

टोरंटो। सूत्रों के अनुसार टोरंटो सिटी काउन्सिल की प्रार्थना को स्थगित करने के कुछ दिन पश्चात ही प्रिमीयर कैथलीन वीन मेयर जॉन टोरी से मिली थी, टोरी ने बताया कि उन्होंने मिलकर इस विषय पर बहुत अधिक चर्चा की और अभी किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाएं हैं, टोरी ने माना कि अभी फिलहाल गारडीनर एक्सप्रैसवे और डॉन वैली पार्कवे के मध्य टोल नहीं बढ़ाया जा रहा हैं, जिसे अगली घोषणा तक रोक दिया गया हैं। पिछले हफ्ते स्थितियों में हुए इन बड़ो बदलावों के कारण ऐसा निर्णय लिया गया, जिसके लिए टोरंटो सिटी काउन्सिल अभी पूर्ण रुप से तैयार नहीं हैं, उनका मानना हैं कि लोगों को अभी परिवहन सुधार की बहुत अधिक आवश्यकता हैं, जिसके लिए अर्जित धन टोल बढ़ाने से ही प्राप्त होता, परन्तु अब ऐसा नहीं हो पाएंगा जिससे पुन: काउन्सिल को धन की कमी का सामना करना पड़ सकता हैं। टोरी ने अपनी बात आगे रखते हुए कहीं कि मुझे अभी भी विश्वास हैं कि सरकार इस योजना के लाभों को समझेगी और इस पर पुन: विचार करेगी, जिससे देश हित के कारण इसे लागू कर सकती हैं, इसके लिए मैं सरकार से टोरंटो वासियों के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा जब तक मुझे जीत नहीं मिल जाती। टोरी ने कहा कि हमें सदैव रोड़ टोलस के बढ़ने के लिए तैयार रहना चाहिए, यह निर्णय कभी भी हो सकता हैं और इसके लिए हमें या काउन्सिल को कोई समय नहीं मिल पाएगा। वीन ने अपने संबोधन में कहा कि उनका टोरंटो के साथ अभी भी मधुर संबंध स्थापित हैं, और हम मिलकर इस मुद्दे का कोई मध्य मार्ग अवश्य ही खोज लेंगे। जिससे न तो जनता को परेशानी हो और न ही विकास कार्यों में कोई अड़चन आ सके। इसके लिए दोनों पक्ष प्रयासरत हैं, जिससे कोई न कोई निर्णय अवश्य निकल सके।
You might also like

Comments are closed.