अमेरिकी दूतावास के बाहर प्रदर्शन

टोरंटो। टोरंटो के नाथन फिलीप्स स्कावयर में स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर आज सैकड़ों लोगों ने अपना घोर विरोध प्रदर्शन किया, उन सभी का मानना था कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा प्रतिबंद्ध की घोषणा निदंनीय हैं, और इस प्रकार छ: देशों पर प्रतिबंद्ध आलोचनात्मक है, जिसे विश्व के अनेक देशों ने भी गलत निर्णय घोषित किया, जिसमें से कैनेडा भी एक हैं। विरोध प्रदर्शन गत सोमवार को प्रात: 8 बजे प्रांरभ हुआ जिसमें इससे पूर्व एक बड़ी रैली सिटी हॉल के बाहर यूनिवर्सिटी एवैन्यू से क्वीन स्ट्रीट तक निकाली गई। प्रदर्शनकारियों द्वारा एक ज्ञापन पत्र अमेरिकी राजदूत को देने की योजना बनाई गई थी, जिसे उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि अभी वह सार्वजनिक सेवाओं को लेने के तत्पर नहीं हैं, अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी एक सूचना के अनुसार अभी किसी भी देश का दूतावास 30 जनवरी को जारी किसी भी ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं कर पाएंगा। जिसके अंतर्गत अमेरिकन नागरिक सेवा देने के लिए कोई भी दूतावास वीजा भी जारी नहीं कर सकता, जल्द ही इसकी नई तिथियों की घोषणा की जाएंगी, जब से सार्वजनिक सेवाओं का प्रारंभ पुन: हो सकेगा। गौरतलब हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी वीजा नियमों में हाल में किए गए बदलाव की घोषणा के बाद आस्ट्रेलिया की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियां नाराज हैं। इस संबंध में कार्रवाई के लिए कंपनियां कैनेडा सरकार के पास आवेदन कर रही हैं।  मीडिया द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बदलाव से पूरे प्रौद्योगिकी क्षेत्र केकर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं। उद्योग समूहों का कहना है कि अनेक कर्मचारियों के पास दोहरी नागरिकता है, जिन्हें कर्तव्य के हिस्सा के रूप में अमेरिका जाकर काम करना जरूरी है। होटल कंबाइंड के प्रमुख के पास भी दोहरी (ब्रिटिश-सीरियाई) नागरिकता है। वह साल 2008 में कैनेडा आए थे। वह भी प्रभावितों में एक हैं, क्योंकि वीजा नियमों में बदलाव के कारण अगले 90 दिनों तक अमेरिका की यात्रा नहीं कर सकते हैं। अस्सी ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, हम दोहरे नागरिकता वाले कैनेडा समेत सभी देशों के नागरिकों को नौकरी पर रखते हैं।
You might also like

Comments are closed.