पूरे देश ने दी मस्जिद पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि

क्यूबेक। गत रविवार को नमाज पढ़ते लोगों पर गोली चलाने की घटना से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई, सभी मारे गए मासूमों की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं। प्रत्येक कैनेडिनस इस निर्मम कांड की आलोचना कर रहा हैं, और विश्व से आतंक के खात्मा होने के लिए ठोस कदम उठाए जाने पर अपनी सहमति दे रहा हैं। इस कथित गोलीबारी के कारण मारे गए छ: निर्दोष व्यक्तियों के आत्मा की शांति के लिए क्यूबेक सिटी में उस मस्जिद के सामने जहां यह घटना घटी सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, इसमें अनेक धार्मिक नेता और स्थानीय नेताओं के साथ प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो भी उपस्थित हुए।  उपस्थित जनसमूह में युवाओं का मानना था कि यह हत्याकांड केवल मुस्लिमों पर अत्याचार नहीं बल्कि पूरी मानवता के विरुद्ध एक कुकृत्य हैं। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस प्रकार का हत्याकांड भविष्य में नहीं होना चाहिए इसके लिए हमें एकजुट होकर रहना होगा, सभी धर्मों को सम्मान देना होगा सभी को अपने भाई-बहन समझना होगा, तभी इस प्रकार की घटनाएं पूर्ण रुप से बंद होगी। गौरतलब हैं कि  क्यूबेक सिटी की एक मस्जिद में मुसलमानों पर आतंकवादी हमला करने वाले 27 वर्षीय संदिग्ध हमलावर के खिलाफ प्रथम डिग्री हत्या के संबंध में छह आरोप और हत्या की कोशिश के मामले में पांच आरोप लगाए गए हैं। गत रविवार शाम को नमाज के दौरान हुई गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई। इस हमले को कनाडा के प्रधानमंत्री ने मुसलमानों के खिलाफ आतंकवादी हमला करार दिया है। यूनिवर्सिटी ऑफ क्यूबेक हॉस्पिटल सेंटर की प्रवक्ता जेनेवीव डुपुइस ने सोमवार को बताया कि जब गोलीबारी हुई उस समय क्यूबेक इस्लामिक कल्चरल सेंटर में 50 से अधिक लोग थे। इस हमले में मारे जाने वाले छह लोगों के अलावा पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और 12 अन्य मामूली रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की आयु 39 से 60 वर्ष के बीच है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सभी को धीरज रखने की सलाह दी और इसके लिए उन्होंने संयम के साथ सावधानी रखने की भी युक्ति बताई जिससे देश में शांति व सद्भावना कायम हो सके।
You might also like

Comments are closed.